शिवपुरी ।गहोई वैश्य चौरासी क्षेत्र महिला सभा की प्रथम बैठक नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर बगीचा सरकार की पावन भूमि होटल मधुर मिलन पैलेस बस स्टैंड परिसर करैरा में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता नगरिया सहित पदाधिकारी शामिल रही। बैठक के दौरान महिला सभा ने कई अहम निर्णय लेते हुए चौरासी क्षेत्र कोषाध्यक्ष रश्मि सोनी ने वर्ष भर का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता नगरिया ने बताया कि हमारे संस्कार सबसे श्रेष्ठ होना चाहिए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए। मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा गीता नगरिया, कोषाध्यक्ष बबीता बजपुरिया,उपाध्यक्ष भावना रूसिया चंबल क्षेत्र अध्यक्ष राखी गेड़ा ,चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे,दीप्ती रूसिया एवंपदमा पंसारी, आभा निगोती, महासभा की पदाधिकारी शामिल रही।
माता सरस्वती वा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।चौरासी क्षेत्र की सलाहकार एवं पूर्व अध्यक्ष महिला मण्डल करैरा मनीषा नौगरैया ने सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत सम्मान मे माल्यार्पण कर, महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया ,बैठक में आई हुई महिला पंचायतों की अध्यक्ष एवं मंत्री ने अपने अपने पंचायत प्रतिवेदन बैठक के दौरान प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी ने माता रानी के भजनों को सामूहिक गाकर नव संवत्सर के अवसर पर आपस में एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देकर श्री हनुमानजी महाराज बगीचा सरकार के दरबार में पहुंचकर चौरासी क्षेत्र महिला सभा की ओर से दीवाल घड़ी बगीचा सरकार के श्री चरणों मे सप्रेम भेंट कर सर्व समाज की सुख समृद्धि की कामना की प्रार्थना की ।दिनारा से मनीषा कंथारिया, को उपाध्यक्ष, सविता गेडा को संयुक्त मंत्री की शपथग्रहण राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता नगरिया ने दिलाई। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को ज्योति अनिल डेगरे और मंचासीन अतिथियों द्वारा गिफ्ट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन चौरासीक्षेत्र महिलासभा की मंत्री श्रीमती तरूणा नीखरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं में चौरासी क्षेत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, कार्यर्कारी अध्यक्ष रजनी गेडा,वरिष्ठउपाध्यक्ष अंजू चौधरी ,उपाध्यक्ष रजनी बिलैया,ज्योति चौधरी, मनीषा कंथारिया, सचिव तरूणा नीखरा, सलाहकार सुलेखा चौधरी, मनीषा नौगरैया, कोषाध्यक्ष रश्मि सोनी, प्रचार मंत्री सुलेखा कोठारी,संगठन मंत्री निधि बडकुल,उपमंत्री नीलमगेडा, अर्चना अमर,संयुक्त मंत्री मोहिनी गुप्ता, सविता गेडा, विकास मंत्री जूली छिरौल्या,संयोजक शोभा च ऊदा, सुमनसोनी,शिवपुरी महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता कनकने, मंत्री सुमनबरसैया, करैरा से लक्ष्मी कसाब, ज्योति रूसिया,सहित चौरासी क्षैत्र से आमंत्रित करैरा,दिनारा, , भौती,पिछौर,खोड,बामोर कला, अशोक नगर,गुना, शिवपुरी की महिलाए शामिल रही।अंत मे स्वरूचि सहभोज के साथ कार्यक्रम समापन किया।आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन सलाहकार मनीषा नौगरैया ने प्रगट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें