दिल्ली के चाणक्यपुरी में साइकलिस्ट को कुचलकर भागा था आर्मी का ट्रक चालक
*सीसीटीवी के जरिए नंबर पता किया गया, सबूतों के आधार पर पुलिस ने किया अरेस्ट
*मृतक साइकलिस्ट के पिता ने कहा- कम से कम अस्पताल तो पहुंचा देती सेना की गाड़ी
दिल्ली। सरदार पटेल मार्ग पर आर्मी के एक ट्रक ने 26 साल के कुंवर को कुचल दिया। वह
रोज सुबह 5 बजे निकलते और 30-40 किलोमीटर साइकल चलाते थे। 26 साल के कुंवर रोज इसी रास्ते से साइकल लेकर गुजरते थे। आमतौर पर उनके साथ दो और साइकलिस्ट होते थे मगर गुरुवार को वह अकेले थे। जब ट्रक उन्हें कुचलकर आगे बढ़ गया तो सड़क पर उनकी मदद को कोई नहीं था। सबसे छोटे बेटे की यूं हादसे में मौत पर पिता विजय अरोड़ा के आंसू नहीं रुक रहे, मगर उन्हें एक बात का अफसोस है। वे इस बात से खफा हैं कि जिस ट्रक से एक्सिडेंट हुआ, वह उनके बेटे की मदद को नहीं रुका जबकि बेस अस्पताल पास में ही है। पिता ने कहा कि सेना के वाहन से उन्हें कम से कम इतने की उम्मीद तो थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें