भौंती। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीरामनवमी नवदुर्गा महोत्सव व हनुमान प्रकोष्टत्सव के पावन पर्व पर सिद्ध पीठ श्रीखेड़ापती सरकार हनुमान घाट धाम भौंती मंदिर पर सभी नगर वासी भक्त श्रद्धालुओं द्वारा भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन वृंदावन धाम से पधारे संत श्री बाल बिहारी भृगु दास जी महाराज के मुखार बिंद से किया जा रहा है।जिसकी तैयारियों में सभी भक्त जुट गए हैं। जिसका शुभारंभ 9अप्रैल को विशाल कलश यात्रा के साथ किया जा रहा है।कलशयात्रा सुबह 8 बजे प्राचीन सिद्ध स्थल श्रीबड़े बाबा जी महाराज से प्रारंभ होकर नगर के अन्जनी माता को चुनरी झंडा प्रसाद भेट चढ़ाते हुए,राधा कृष्ण,ओर रामजानकी मंदिर पर झंडा प्रसाद चढ़ाते सिद्ध पीठ श्री श्री 1008 खेड़ापति सरकार हनुमान घाट धाम पहुंचेगी,भक्तों की एक टोली खरेश्वर मंदिर पर झंडा प्रसाद चढ़ाने रवाना होगी।मंदिर के महंत राजेन्द्र पुरी व श्रीखेड़ापती सरकार सेवा समिति ने सभी नगर वासियों से अनुरोध किया है कि सभी माता बहने भक्त श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में आकर कलश यात्रा में शामिल हो धर्म पुण्य अर्जित कर धर्म के भागी बने।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें