शिवपुरी। जिले भर में 16 अप्रैल को वीर हनुमान, मारुतिनंदन, पवनसुत, बजरंगबली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। दरबार आकर्षक ढंग से सज सवरकर तैयार हो गए हैं। नगर के ख्यातिनाम मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, चिंताहरण, बाकडे हनुमान, माधव चौक हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान, खड़े हनुमान, पंचमुखी हनुमान, खेरे हनुमान, साकडे हनुमान, राठौर के हनुमान आदि मंदिरों पर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।
मंशापूर्ण मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। हमारे रिपोर्टर ओजस्व शर्मा ने बताया कि मन्दिर को फूलों से सजाया गया है। एक महीने पहले से यहां जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही थीं। मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा ने बताया कि भक्तों को दर्शन आसानी से मिल सकें इसकी व्यवस्था की जा रही है। मंदिर पर हर साल की तरह भण्डारा भी होगा। देखिये फ़ोटो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें