आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट भी मिलेंगे
-उपसंचालक स्वास्थ्य एवं कलेक्टर शिवपुरी ने की आयोजन तैयारियों की समीक्षा
शिवपुरी 15 अप्रैल 2022। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत शिवपुरी जिले में विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 18 अप्रैल 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक किया जायेगा। इन मेलों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों के परीक्षण एवं उपचार के साथ ही आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड एवं दिव्यांग सर्टिफिकेट तत्काल प्रदान किए जाएंगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में जिला स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सकों को विकासखण्ड स्तर पर आमजन के परीक्षण एवं उपचरा हेतु भेजा जायेगा। मेलों में नि:शुल्क दवाओं सहित पैथलॉजी जांच एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की जायेंगी। मेलों में मानसिक रोग विशेषज्ञ , स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, क्षय रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, कुष्ठ रोग आमजन के परीक्षण एवं उपचार हेतु उपस्थित होंगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों की समीक्षा हेतु राज्य स्तर से उपसंचालक स्वास्थ्य डॉ. एम.एस. सागर ने शिवपुरी पहुंचकर विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की तैयारियों पर चर्चा की तथा मार्गदर्शन प्रदान किया। इसी प्रकार श्री अक्षय कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम स्वास्थ्य विभाग सहित सामाजिक न्याय विभाग, जिला पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग , आयुष विभाग , शिक्षा विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को स्वास्थ्य मेलों के आयोजन में अपने-अपने विभाग की ओर महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही खाद्ध सुरक्षा निरीक्षक को भी निर्देश दिये। कहां कब लगेगें स्वास्थ्य मेले
18 अप्रैल 2022 बदरवास , 19 अप्रैल 2022 करैरा, 20 अप्रैल 2022 खनियाधाना, 21 अप्रैल 2022 कोलारस, 22 अप्रैल 2022 नरवर, 23 अप्रैल 2022 पिछोर, 25 अप्रैल 2022 पोहरी, 26 अप्रैल 2022 सतनवाडा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें