भोपाल। पुरानी पेंशन के लिए भोपाल में मध्य प्रदेश भर से लगभग समस्त विभागों के कर्मचारी अम्बेडकर पार्क में एकत्रित होने जा रहे थे लेकिन सरकार द्वारा दमनकारी नीति अपनाकर पुरानी पेंशन विहीन कर्मचारियों को रास्ते में रोका गया और बस ट्रेन खुद के साधन इत्यादि से पहुंचने की कोशिश करने वालों को वापस किया गया। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी पुरानी पेंशन बिहीन कर्मचारी शिवपुरी ने बताया कि बहुत सारे साथी भोपाल पहुंचे पर ऐन मौके पर सरकार द्वारा अंबेडकर पार्क की अनुमति निरस्त की गई। तत्पश्चात कर्मचारियों का गुस्सा देखने लायक था जब कहीं शासन द्वारा गुहार लगाने के पश्चात भी आश्रय नहीं दिया गया इतना ही नहीं बल्कि भटकाने के लिए खबरें चलाई गई जिन लोगों की जहां तक पहुंच थी समस्त साथियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से आज आश्रय की गुहार लगाई जब किसी ने नहीं सुनी तब कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे श्री पीसी शर्मा द्वारा निज निवास पर आश्रय मिला और उन्होंने समस्त कर्मचारियों कोसंबोधित किया तथा हमारी मांग को पूरी तरह जायज मांग बताया। आज बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित थीं वहीं दूसरी ओर पुलिस का धन्यवाद करना चाहेंगे हम उन्होंने आज किसी भी तरह की कोई बर्बरता नहीं की बल्कि अंदरूनी सपोर्ट पुरानी पेंशन के लिए मांग कर रहे समस्त साथियों का किया। सरकार द्वारा आंदोलन को फेल करने के लिए झूठी खबरें चलवाई गई कि हमने आपका ज्ञापन ले लिया है आप वापस चले जाइए परंतु सत्य कुछ और था पुरानी पेंशन के लिए जिद पर अड़े कर्मचारियों ने आज राजधानी में अपनी एकता दिखा दी पहुंचे हुए समस्त साथियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं और आप सब से निवेदन करता हूं पुरानी पेंशन हम सब की जरूरत है इसमें संघ संगठन बात को ना देख कर एक हो जाए वरना कितनी भी बड़ी संख्या सही आपकी कुछ नहीं होने वाला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें