शिवपुरी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में बहुप्रतीक्षित कक्षा 9 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा जिले में 9 परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हुई। प्राचार्य जिला उत्कृष्ट विद्यालय विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में कक्षा 9 में कुल 240 सीटों के विरुद्ध 1196 छात्र छात्राओं ने प्रवेश हेतु आवेदन किया था जबकि जिले के 7 मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में प्रत्येक विद्यालय में 80 सीट के विरुद्ध विभिन्न विभिन्न संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे परीक्षा में छात्र छात्राओं को ए,बी,सी,डी सेट दिए गए थे 2 घंटे में 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर को ओएमआर शीट पर अंकित करना था प्रत्येक छात्र छात्रा को पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई थी जिस पर छात्र छात्रा का फोटो ,रोल नंबर एवं अन्य जानकारियां अंकित थी जल्द ही राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम मेरिट के अनुसार घोषित कर दिया जाएगा इसके बाद इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें