ग्वालियर। एक बेटी रजनी झा साधारण नाम नहीं रहा। पी जी बी कॉलेज की छात्रा ने न केवल देश में बल्कि विश्व में पेरा ओलंपिक गेम्स तैराकी में एक कीर्तिमान स्थापित किया। आज भूतपूर्व छात्र परिषद के वरिष्ठ साथी यश भंसाली जी प्रमुख उद्योग पति एवं अशोक शर्मा राष्ट्रीय सचिव इंडियन चेंबर ऑफ फार्मर्स ने बेटी रजनी को बहुत छोटी सी राशि 25000/ जिनसे कुछ खेल की किट खरीदकर बेटी को थाइलैंड में हुई चैंपियन शिप में भागीदारी हेतु विदा किया। आज सौभाग्य का विषय है कि आज वह एशियन गेम्स की स्पर्धा के लिए चयनित हो चुकी है । रजनी नहीं जीती बल्कि गरीब परिवार की बेटी ने पूरे ग्वालियर को सभी बेटियों के मान को बड़ाकर हम सभी की जीत हुई। दिनांक 03 अप्रैल को दोपहर मोहिनी भवन न्यू किशन बाग , बारा रोड वहोडापुर ग्वालियर में रजनी का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।इस कार्यक्रम में ड्रा श्रीप्रकाश मिश्र,संस्थापक मातृभूमि सेवा मिशन ,श्री वी एम शर्मा पूर्व आई ए एस मुख्य अतिथि , श्री केशव पांडे जी वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी , एवं सुरेंद्र शर्मा उद्योगपति एवं उपाध्यक्ष बी जे पी ग्वालियर विशिष्ठ अतिथि श्री झालानी जी सेंट्रल एकेडमी स्कूल। श्री मनोज कुमार मुख्य प्रबंधक उपस्थित रहेंगे । आप सभी से आग्रह है कि समय से पधारकर बेटी रजनी के नागरिक अभिनंदन में भागीदारी सुनिश्चित करें।नूतन वर्ष मंगलमय हो। रामहेत शर्मा कार्यक्रम आयोजक अशोक शर्मा मातृ भूमि सेवा मिशन एवं राष्ट्रीय सचिव इंडियन चेंबर ऑफ फार्मर्स,श्री दिनेश छारी एल आई सी प्रबंधक आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें