आबकारी और पुलिस को मौके पर जाना पड़ा
* ठकुरपुरा में श्रीमंत के दखल के बाद अब कन्या स्कूल से दूर खुलेगी कलारी
*सर्किट हाउस रोड पर देवरानी जिठानी का भवन पर विवाद
शिवपुरी। नगर में 1 अप्रैल से शराब के नए ठेके खुलने हैं। इस बीच नगर के वीआईपी इलाके सर्किट हाउस रोड पर पूर्व से संचालित कलारी के भवन पर देवरानी जिठानी के दावे से विवाद खड़ा हो गया। टीआई सुनील खेमरिया को मौके पर जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में देवरानी जिठानी दावा जता रही थीं। कलारी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ।
टीआई के इस बयान के बाद आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि पूर्व से कई सालों से उसी भवन में कलारी संचालित है इसलिये कोई विवाद नहीं है। वह वहीं संचालित होगी। जबकि इस जगह को लेकर पड़ोसियों को आपत्ति है। व्यवसाई अनुज भटनागर आदि ने कहा कि
सर्किट हाउस रोड पर स्थित कलारी विवादित होती जा रही है यह कलारी किसी दुकान में न
चलते हुए मकान में संचालित हो रही है जबकि जिस मकान में यह कलारी संचालित है बह पहले से विवादित है और इस मकान पर कोर्ट कैस चल रहा है जिस आधार पर किराए पर भी किसी के द्वारा नहीं दिया जा सकता है जबकि फर्जी तरीके से इस मकान पर कलारी प्रशासन के नाक के नीचे संचालित हो रही है।जिस जगह यह कलारी संचालित है उस जगह से श्री राम कालौनी , गोतम बिहार कॉलोनी लगती है सबसे बड़ी बात सर्किट हाऊस रोड पर संचालित है जिस रोड से मंत्री आए दिन सर्किट रेस्ट हाऊस आते रहते हैं जिस रोड पर प्रशासन द्वारा कोई भी ट्रक, कार रोड पर खड़े रखने की अनुमति नहीं हैं बहा शराबियों और उनके वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है जब कोई नेता नगरी इस रोड de निकलती है उस वक्त के लिए कलारी बंद करा दी जाती है जिससे किसी नेता की नजर इस और न जाए।इस कलारी से सभी रहवासियों और राहगीरों कोआए दिन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस कलारी पर सुबह 6.00 बजे से ही शराबियों का जमावड़ा देखा जा सकता है।इस कलारी की तरफ प्रदेश को मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी और श्री मंत्र महारानी साहिबा माननीय यशोधरा राजे सिंधिया जी से निवेदन है की उक्त सर्किट हाउस रोड पर संचालित कलारी को हटाने की कार्यबाही कराने का कष्ट करें।
चलते हुए मकान में संचालित हो रही है जबकि जिस मकान में यह कलारी संचालित है बह पहले से विवादित है और इस मकान पर कोर्ट कैस चल रहा है जिस आधार पर किराए पर भी किसी के द्वारा नहीं दिया जा सकता है जबकि फर्जी तरीके से इस मकान पर कलारी प्रशासन के नाक के नीचे संचालित हो रही है।जिस जगह यह कलारी संचालित है उस जगह से श्री राम कालौनी , गोतम बिहार कॉलोनी लगती है सबसे बड़ी बात सर्किट हाऊस रोड पर संचालित है जिस रोड से मंत्री आए दिन सर्किट रेस्ट हाऊस आते रहते हैं जिस रोड पर प्रशासन द्वारा कोई भी ट्रक, कार रोड पर खड़े रखने की अनुमति नहीं हैं बहा शराबियों और उनके वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है जब कोई नेता नगरी इस रोड de निकलती है उस वक्त के लिए कलारी बंद करा दी जाती है जिससे किसी नेता की नजर इस और न जाए।इस कलारी से सभी रहवासियों और राहगीरों कोआए दिन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस कलारी पर सुबह 6.00 बजे से ही शराबियों का जमावड़ा देखा जा सकता है।इस कलारी की तरफ प्रदेश को मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी और श्री मंत्र महारानी साहिबा माननीय यशोधरा राजे सिंधिया जी से निवेदन है की उक्त सर्किट हाउस रोड पर संचालित कलारी को हटाने की कार्यबाही कराने का कष्ट करें।
ठकुरपुरा में अन्य जगह खुलेगी दुकान
इधर ठकुरपुरा में भी कन्या स्कूल के पास दुकान खुलने पर हंगामा खड़ा हो गया। नगर मंडल उपाध्यक्ष अमरदीप शर्मा तक बात पहुंची तो वे मौके पर गए। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे जी को पूरी बात बताईजिसके बाद कलारी अब स्कूल सेदूर खुलेगी। इसकी डीईओ ने पुष्टि की। जैसे ही नई दुकान का सामान लेकर आया वाहन उक्त विवादित जगह से हटाया तो ग्रामीणों ने श्रीमंत जिंदाबाद के नारे बुलंद किये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें