Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका नम आंख: राजस्थान की डॉ अर्चना शर्मा को डॉक्टरों ने सभा कर दी श्रद्धांजलि, घटना की निंदा का प्रस्ताव भी पारित

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। I M A शिवपुरी एवं मेडिकल टीचर्स एसोसीएशन svrs शाचि महाविद्यालय शिवपुरी ने आज संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सभा गृह में किया। जिसमें डॉक्टर अर्चना शर्मा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ संचालक आनंद हॉस्पिटल लालसोट दौसा राजस्थान को श्रद्धांजलि देकर घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। IMA के सचिव डॉक्टर P D गुप्ता ने बताया कि कुछ छिछोरे नेता एवं police द्वारा ipc 302 का मुजरिम बनाकर डॉक्टर अर्चना पर FIR दर्ज की गयी जिससे भयभीत होकर डॉक्टर अर्चना शर्मा ने फाँसी पर झूलकर आत्म हत्या कर ली। एक़ गर्भवती महिला जिसका पहले गर्भ पर डॉक्टर अर्चना द्वारा सीज़र कर जुड़वां बच्चों  का  जन्म कराया गया था। दूसरा सीज़र कहीं अन्य जगह एवं तीसरे सीज़र के लिए अन्य अस्पताल द्वारा नसवन्दी ऑपरेशन तथा मरने जीने की सहमती के लिए कहने पर डॉक्टर अर्चना के अस्पताल में भर्ती हुई। वहाँ उनका सीज़र कर दिया गया लेकिन दो घंटे बाद महिला को PPH हो गया अर्थात् अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, दो बोतल रक्त भी दिया, सारे उपाय करने के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर अर्चना की सेवा से परिजन तो संतुष्ट थे। जो अपने मरीज़ के शव को गाँव ले गए लेंकिन शमशान में कुछ छिछोरे नेताओँ ने पहुँच कर उसके शव को आनंद अस्पताल (डॉक्टर अर्चना शर्मा के अस्पताल) के सामने रखकर आंदोलन धरना आदि कर हंगामा किया एवं police पर दबाव बनाकर 302 में FIR करवा दी। नेक कार्य करते हुए उन्हें इस तरह जलील किया गया कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो गयीं। आज की सभा ने police एवं सम्बंधित नेताओं की घोर निंदा की एवं सम्बन्धितों को उचित दंड देने की अपील  की। सभा में डीन GMC डॉक्टर निगम, IMA शिवपुरी के अध्यक्ष डॉक्टर  A L शर्मा, सचिव डॉक्टर P D गुप्ता, सह सचिव डॉक्टर पंकज शर्मा एवं कार्यकारी सदस्य डॉक्टर रमन ओहरि एवं डॉक्टर शैली सेंगर तथा मेडिकल टीचर एसोसीएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनंत राखोंडे सचिव डॉक्टर शिल्पा मोटघरे  मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं कार्यकारी सदस्य IMA डॉक्टर केवी वर्मा, डॉक्टर मान बहादुर सिंह राजपूत, डॉक्टर पवैया सभी प्रोफ़ेसर एवं मेडिकल छात्र उपस्थित थे। दो मिनिट का मौन रखकर डॉक्टर अर्चना शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। घटना की पुनराव्रति न हो इस पर विचार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129