दिल्ली। मध्यप्रदेश में भेड़िये 5 राज्यों में सबसे अधिक हो गये हैं। यह बात खुद वन महकमे ने ट्वीट कर बताई है। दरअसल केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब आज एक ट्वीट किया कि 'मध्य प्रदेश वन विभाग के अथक व दूरदर्शी प्रयासों के फलस्वरूप वन्य जीवों की संख्या में वृद्धि उत्साहवर्धक है। @minforestmp की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है।' तो इसके जवाब में डिपार्टमेंट ऑफ फारेस्ट एमपी का ट्वीट आया कि 'टाइगर, लेपर्ड, घड़ियाल और वल्चर के बाद अब मध्यप्रदेश में भेड़ियों की संख्या भी सर्वाधिक।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें