लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
शिवपुरी। लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा भगवान की भक्ति में डूबे भक्तों द्वारा इन पंक्तियों के साथ आज नवसंवत्सर मंशापूर्ण मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भक्तों द्वारा सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के साथ भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। मंशापूर्ण मंदिर पुजारी अरुण शर्मा ने बताया कि मंदिर पर हर वर्ष नूतन वर्ष पर गुड़ी पड़वा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है जिसमें मंशापूर्ण मंदिर के भक्तों के द्वारा भगवान की विशेष पूजा आराधना की जाती है। कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल उपाद्यक्ष अमरदीप शर्मा, राजविहारी शर्मा, पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा, शंभूसिंह दांगी, भपेंद्र दीवान, हरिचरण पाल, विष्णु दीवान, कल्लू महाराज आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें