शिवपुरी। विजय नगर स्थित माँ बीसभुजी दरवार में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नववर्ष गुड़ीपड़वा के शुभदिन माँ बीसभुजी की पूजाअर्चना की। साथ ही दरवार के महंत डॉ डी के श्रीवास्तव से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन(गोटू) अन्य नेतागण ने भी माँ के दर्शनो का लाभ प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें