शिवपुरी। नगरीय, जिला पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पिछड़ा वर्ग के लोगों ने आज कलेक्टर अक्षय सिंह से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही कलेक्टर से आरक्षण निरस्त करने कहा। उन्होंने लिखा कि
प्रति,
जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय
स्थानीय निर्वाचन शिवपुरी (म.प्र.)
विषय- नगर पालिका शिवपुरी के होने वाले चुनाव के आरक्षण पर आपत्ति
महोदय
विषयान्तर्गत किए गये आरक्षण पर आपत्ति निम्न लिखित बिंदुओं के साथ प्रस्तुत है
2. यह कि नगरपालिका शिवपुरी के क्षेत्र में जनसंख्या / मतदाता 11.3% बताये गए है जो किसी भी रूप में माने जाने योग्य नहीं है ना ही उक्त प्रतिशत का कोई आधार है।
3. यह कि सन 2011 में सांख्यांक विभाग एवं नगरपालिका में बार्ड वार जनसंख्या के हिसाब से कुल शिवपुरी शहर की जनसंख्या 178978 है जिसमें पिछड़ा वर्ग का 11.3% माना है इस हिसाब से शिवपुरी शहर में पिछड़ा वर्ग की
4. यह कि आप के द्वारा किये आरक्षण से पिछड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का एवं माननीय सर्वोच्च न्यायलय के निर्देशों की घोर अवहेलना है।
6. यह कि पिछले नगरपालिका में हुये 2009-2010 चुनावों में एवं 2014-2015 में पिछड़े वर्ग की 10-10 सीटें आरक्षित थी अब ऐसा कौन सा कारण बना कि पिछड़े वर्ग की जनसंख्या / मतदाता कम हो गये इसका कोई आधार न होते हुऐ मात्र 04 सीटें आरक्षित कर पिछड़े वर्ग का सवैधानिक अधिकारों का हनन किया है।
7. यह के शिवपुरी नगरपालिका के कुछ ऐसे वार्ड है।
जैसे- 01, 02,12,15, 18, 19, 20, 2122, 23, 24, 25,27,33,36, जिसमे 90% तक पिछड़े वर्ग की जनसंख्या / मतदाता है। उनका भी आरक्षण नहीं किया गया है।
अतः आप आपत्ति प्रस्तुत कर निवेदन है कि किये गये आरक्षण को निरस्त कर विधि के नियमों के अनुसार आरक्षण करने की कृपा करे।ये रहे मौजूद
मुख्य रूप से आपत्ति दर्ज कराने में हरिओम राठौर बतासे वाले हरि सिंह कुशवाह पूर्व पार्षद, रामसिंह यादव पूर्व पार्षद, वीरेन्द्र शिवहरे पूर्व पार्षद, अवधेश शिवहरे, मथुरा प्रजापति पूर्व पार्षद बलवीर यादव, पूर्व पार्षद राजकुमार पाल पूर्व पार्षद, हरिओम नरवरिया काका पूर्व पार्षद मुकेश बाथम पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र रावत, दीपक पाकड, शंकर धाकड़, पदम कुशवाह, दीपक शाक्य एवं अनेका पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें