झांसी रोड पर नपा की मंडी की दुकानों पर कब्जा, जमकर प्याज की खरीदी रास्ता जाम
हकीकत को परखने के लिए जब धमाका टीम ने शहर का भ्रमण किया तो पाया कि नगर के झांसी रोड स्थित हवाई पट्टी के समीप जहां नवीन कृषि उपज मंडी का निर्माण नगर पालिका ने कराया है वहां व्यापारियों ने दुकानों पर कब्जे कर लिए हैं और टीन शेड में बड़े पैमाने पर प्याज का संग्रहण कर रखा है। इतना ही नहीं हर दिन यहां सैकड़ों ट्रॉली प्याज की खरीदारी की जाती है। यह ट्रॉली झांसी रोड पर कतार में खड़ी नजर आती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही नजारा था जिसके चलते यहां जाम के हालात बन गए। सड़क पूरी तरह से जाम थी। ऐसे में यदि एंबुलेंस को निकलना होता तो वह जाम में फस जाती। यहां अवैध रूप से प्याज किसके इशारे पर खरीदी जा रही है? क्या टैक्स दिया जा रहा है ? यह बताने वाला भी मौके पर कोई मौजूद नहीं था।
मेडिकल कॉलेज के पास भी लगाया फड़
एक तरफ जहां हवाई पट्टी इलाके में अवैध रूप से प्याज का कारोबार हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के पास भी प्याज की जमकर खरीदी की जा रही है। यहां भी हजारों कुंतल प्याज रोज खरीदी जाती है। मंडी के अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं देते या फिर उनकी मिलीभगत है!
पोहरी रोड पर भी अवेध मंडी
यही हाल पोहरी रोड का है यहां भी प्याज की अवैध रूप से खरीद की जा रही है। बाहर से आने वाले किसानों की ट्रॉलियों को रोक लिया जाता है और प्याज बाला बाला खरीद ली जाती है।
नये बायपास का भी ये ही हाल
ठीक यही आलम शहर के नए बायपास का भी है। यहां भी कई जगह पर फड़ लगा रखे हैं और प्याज की बड़े पैमाने पर खरीद की जा रही है।
ट्रक के ट्रक जिले के बाहर बिना tex
जानकारों की मानें तो रातों-रात प्याज का शहर से ट्रकों के माध्यम से निर्यात कर दिया जाता है लेकिन बदले में सरकार को राजस्व की चपत लगाई जाती है क्योंकि बगैर टैक्स चुकाये यह प्याज जिले से अन्यत्र स्थानों पर भेज दी जा रही है।
गुना रोड पर भी प्याज खरीदी
ठीक यही आलम गुना रोड पर भी है। यहां ककरवाया इलाके और बड़ौदी क्षेत्र में प्याज की जमकर खरीदी की जा रही है। यहां भी टैक्स ताक पर रख दिया गया है और बगैर टैक्स चुकाए खरीदी कर गोदामों में भंडारण किया जा रहा है।
गोदामों में भरी प्याज
जिला प्रशासन यदि आकस्मिक छापामारी करे तो हो शहर के अनेक गोदामों में हजारों कुंतल प्याज का भंडारण पकड़ा जा सकता है। बदले में टैक्स नहीं चुकाया गया। इस बात की पुष्टि के लिए जिला प्रशासन को अचानक छापामारी करनी होगी जिससे सारी हकीकत सामने आ सकती है। धमाका पर गोदामों की सूची उपलब्ध हैं।
फिर बेचेंगे ऊंचे दाम पर प्याज
बता दें कि औने पौने दाम पर अभी प्याज की खरीदी की जा रही है और यही प्याज बाद में नगर के लोगों को महंगे दामों पर बेची जाती है। प्याज के बड़े कारोबारी कुछ ही दिनों में कौन बनेगा करोड़पति खेलकर खुद करोड़पति बन जाते हैं और बदले में किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य भी नहीं मिल पाता। किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिपरसमा मंडी जाने से रोक दिया जाता है और रास्ते में ही प्याज की खरीदी कर ली जाती है।
पिपरसमा मंडी में खरीदते प्याज खाली ट्रॉली लेकर पुरानी मंडी पैसे के लिए भटकते किसान
इधर दूसरी तरफ पिपरसमा मंडी में कुछ किसानों की प्याज खरीदी की जाती है जबकि प्याज के बदले में पैसे लेने के लिए किसानों को पुरानी कृषि उपज मंडी न्यू ब्लॉक बुलाया जाता है। वह खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर पुरानी मंडी आते हैं जिससे परेशान तो होते ही हैं साथ ही शहरी क्षेत्र में भी जाम के हालात बन जाते हैं। यह नजारा चाहे जब देखा जा सकता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह सुबह 10 बजे के बाद से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच छापामारी करे तो सारे परिणाम सामने आ जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें