Responsive Ad Slot

Latest

latest

लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ का हृदय एवं मधुमेह रोग शिविर रविवार 15 को

शनिवार, 14 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। हृदय रोग से पीडि़त मरीजों और ब्लडशुगर (मधुमेह) के रोग से ग्रसित मरीजो की सेवा को लेकर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्था के दिवंगत साथी ला.राकेश जैन प्रेमस्वीट्स एवं स्व.श्रीमती वंदना शिवहरे की स्मृति में एक दिवसीय हृदय एवं मधुमेह रोग शिविर का आयोजन 15 मई रविवार को स्थानीय जैसवाल जैन धर्मशाला, शंकर कॉलोनी में प्रात: 9:45 बजे से किया जा रहा है।  लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष श्रीमती रूचि जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव हेमंत नागपाल व कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान परिवेश में खान-पान को लेकर लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे में पीडि़त मानव सेवा के क्षेत्र में संस्था के दिवंगत साथी स्व.राकेश जैन प्रेमस्वीट्स एवं स्व.श्रीमती वंदना शिवहरे की स्मृतियों को संजोते हुए लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहे और उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार प्रदान कराया जाए, इसे लेकर लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क हृदय एवं मधुमेह रोग शिविर का आयोजन 15 मई रविवार को जैसवाल जैन धर्मशाला शंकर कॉलेनी परिसर में किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ हृदयरोग चिकित्सक डॉ.अमित गुप्ता अपनी सेवाऐं प्रदान कर हृदय रोग मरीजों का परीक्षण कर उपचार करेंगें साथ ही मधुमेह रोग से बचाव एवं रोग के कारण व निवारण की भी मरीजों व अन्य उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगें ताकि लोग इन बीमारियों के प्रति सचेत रह सके। इस स्वास्थ्य शिविर में रजिस्ट्रेशन इंर्चा ला.मयंक भार्गव व कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व शिविर संयोजक महिपाल अरोरा एवं रवि पोद्दार होंगे। शिविर में आवश्यक टेस्ट होने पर टेस्ट भी किया जाएगा और आवश्यक रूप से मरीजों को दी जाने वालीदवाऐं भी लायन्स क्लब साउथ की ओर से प्रदाय की जाऐंगी। अधिक से अधिक संख्या में हृदय रोग एवं मधुमेह रोगियों से इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा की गई है।
कैंप का लाभ लेने एवम रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न नंबर पर  संपर्क करे 
रजिस्ट्रेशन संख्या प्रथम  50 पेशेंट के लिए सीमित है 
Lion Mayank। Bhargav 9425136375
Lion Krishan Mohan (banti ) 
9425488871
समय :  10 a.m
जगह  : जैसवाल धर्मशाला , शंकर कॉलोनी , शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129