शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ऐडवेंचर स्पोर्ट्स कैंप का आज दूसरा दिन था। स्कूल के संचालक महिपाल अरोरा ने बताया की यहाँ पुलिस लाईन और 18 वी बटालियन के छात्र छात्राओं के दल ने एडवेंचर गतिविधियों में जमकर एंजोय किया।हर एक छात्र ऐडवेंचर स्पोर्ट्स एकटीविटी में विजी था और एक दूसरे दल की हौसला अफजाई कर रहा था। दल के सदस्यों ने कहा कि उन्होने इस तरह कि एकटीविटी कर बहुत ही एंजोय किया। उन्हें लगा की जेसे कोई लक्ष्य को पूरा करने का टाक्स मिला हो। फिर क्या था छात्रों ने इकयूपमेंट पहनकर खुद को तैयार किया और गुरुनानकइंटरनेशनल स्कूल के ऐडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साविर खान की और से सभी छात्र छात्राओं को टास्क दिया गया। इस टास्क को सभी ने देखते ही देखते कुछ ही घंटे में पूरा किया।
यह भी सीखा
एक्सीडेंट में होने वाली कैज़ुअलटी में केसे मदद की जा सकती है। इसके बारे में छात्रों ने बारीकी से सीखा। इसके साथ साथ साविर खान, प्रमोद मांझी, सोनिया कुलश्रेष्ठ, सोनिया खत्री ने पूरे ऐडवेंचर जौन पर बारीकी से नज़र रखते हुए साहसिक गतिविधि की। मूवमैंट के बारे में समय समय पर बताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें