Responsive Ad Slot

Latest

latest

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर बोले, सीसीएफ सीएस निमामा 'खेतों में अधिक कीटनाशक का उपयोग पक्षियों के लिए नुकसानदेह'

शनिवार, 14 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर शक्ति शाली महिला संगठन ने जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित 
शिवपुरी। हर साल 14 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए जरुरी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व के बारे देश के लोगों को जागरूक करना है। ये जानकारी विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2022 के अवसर पर शक्ति शाली महिला संगठन एवम माधव नेशनल पार्क शिवपुरी द्वारा  संयुक्त रूप से आयोजित जागरूकता प्रोग्राम के मुख्य अतिथि  सीएस निनामा मुख्य वन संरक्षक एवं संचालक सिंह परियोजना माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी ने दी। उन्होंने कहा कि दाना पानी वाले मात्र 8 या 10 पक्षी ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पक्षी कीट खाते हैं जो कि खेतो में पाए जाते हैं, लेकिन दिन प्रतिदिन रासायनिक खाद के अत्यधिक उपयोग से पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं। उन्होंने एनजीओ एवम समुदाय के जागरूक लोगो से कीटनाशक का सीमित उपयोग करने की बात की। उनका कहना था की आज के इस खास दिन पर हमें  विचार करने की जरूरत है की हम कीटनाशक से पक्षियों को खत्म नहीं होने देंगे। प्रोग्राम संयोजक शक्ति शाली महिला संगठन के रवि गोयल ने कहा कि इस बार के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का विषय, हर जगह लोगों को निमंत्रण देने और प्रकृति से सक्रिय रूप से सुनने और पक्षियों को देखने - जहां भी वे हैं, से जुड़ने और पुन: जुड़ने का प्रयास है। इसी समय,
विषय दुनिया भर के लोगों से अपील करता है कि वे पक्षियों और प्रकृति की अपनी साझा प्रयासो को व्यक्त करने के लिए अपनी आवाज़ और रचनात्मकता का उपयोग करें। यह दिन प्रवासी पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें संरक्षित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता के लिए समर्पित एक वैश्विक अभियान है। संस्था द्वारा लोगो को इस दिशा में जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रोग्राम में नेशनल पार्क की रेंजर पिंकी रघुवंशी ने कहा की ये बहुत अच्छी पहल है वन
विभाग का तो पक्षियों का संरक्षण मुख्य काम है हमारे पार्क में अफगानिस्तान से लेकर साइबेरिया तक के पक्षी आते है एवम हजारों किलो मीटर उड़कर हमारे नेशनल पार्क में बने जलाशयों में विचरण करते है तो हम सबको मिलकर पक्षियों की प्रजाती को बचाने के लिए अपने अपने घरों में सकोरा एवम ठंडा पानी रखना चाहिए। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि ने प्रोग्राम में पधारे सामाजिक कारकर्ताओ को सकोरा एवम बाजरा प्रदान किया प्रग्राम में मुख्य अतिथि सीसीएफ के साथ रवि गोयल, पिंकी रघुवंशी, शक्ति शाली। महिला संगठन की पूरी टीम, माधव नेशनल पार्क की टीम , साहब सिंह, धर्म गिरी, पूजा शर्मा, ललित ओझा, पुरुषोत्तम जाटव, राहुल ओझा, कमलेश कुशवाह ने सक्रीय भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129