भोपाल। प्रदेश की पंचायतों में यदि निर्विरोध चुनाव हुए तो सरकार पंद्रह लाख तक प्रोत्साहन राशि देगी। सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ट्वीट किया कि सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध होने पर पंचायत को पांच लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पंच से सरपंच तक सभी पदों पर महिलाएं चुनी जाती हैं तो 12 लाख रुपये और इन पदों के चुनाव में महिलाएं निर्विरोध जीतती हैं तो 15 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार की योजना के तहत यदि सरपंच दूसरी बार निर्विरोध चुना जाता है तो सात लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पंच से सरपंच तक सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होता है तो भी सात लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत, जल परिपूर्ण पंचायत, स्वच्छ-स्वस्थ एवं हरित पंचायत और महिला एवं बाल हितैषी पंचायत आदि चार श्रेणी तय की हैं। सभी श्रेणी में पंचायतों को 15, 25 और 50 लाख रुपये तक के तीन पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें