शिवपुरी। नगर के मुख्य इलाकों में पार्किंग के लिए बनाए जाने वाले तलघर का व्यवसायिक उपयोग हो रहा हैं। इन्हे साल 2016 में नोटिस देकर नपा चुप बैठ गई। जबकि नगर में अरिहंत, सजावट फर्नीचर, राज पैलेस, वर्धमान कॉम्प्लेक्स सहित 200 तलघर अवैध बने होकर उनका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। नगर के महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चेतन्य रहने वाले वरिष्ठ वकील विजय तिवारी ने इन्हें लेकर कलेक्टर से लेकर कमिश्नर एवं प्रिंसिपल सेक्रेट्री को कल एक नोटिस मेल कर डाला। जिसमें इन सभी के विरुद्ध 7 दिन में वैधानिक कारवाई करने और नहीं करने पर पीआईएल के लिए कोर्ट जाने की बात वरिष्ठ वकील विजय तिवारी ने की है। पढ़िए क्या लिखा नोटिस में......

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें