शिवपुरी। जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में रविवार 15 मई को पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर शाम 6 :30 बजे से देशभक्ति व धार्मिक गीतों पर डांस, गायन व इंस्ट्रुमेंटल धुनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। खासबात यह है इस कार्यक्रम में शिवपुरी के कलाकार शोभित शिवहरे द्वारा पहली बार शहर में भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि पर्यटक स्वागत केन्द्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें इस रविवार 15 मई को धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम शाम 6 :30 पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार के नाम होटल सुखसागर छत्री रोड, आरपीएस कुशवाह 9301541706, पर्यटक स्वागत केंद्र व बेलक्म सेंटर एक्टिविटी ग्रुप , मुकेश आचार्य 8319258033 ने रविवार 12 बजे तक लिखे नियत समय उपरांत अब कोई नाम नही लिखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें