शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया 16 और 17 मई को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दोनों दिन के दौरा कार्यक्रम इस प्रकार हैं। 16 मई को प्रातः 11 बजे गुना से खनियाधाना के लिये प्रस्थान (वाया देहरदा- पचावली रन्नौद-मायापुर) होते हुए दोपहर 1 बजे खनियाधाना आगमन। यहां खनियाधाना मीटिंग हॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन दोपहर 1.30 बजे स्थान जनपद कार्यालय के सामने, दोपहर 2 बजे दोपहर 2.30 बजे तक रिजर्व, दोपहर 2.30 बजे खनियाधाना से मुहारी के लिये प्रस्थान, दोपहर 3.15 बजे
मुहारी आगमन, शोक संवेदना श्री महाराजसिंह सिंह लोधी के निवास पर मुहारी (पिछोर) जिला शिवपुरी, दोपहर 3.30 बजे मुहारी से पिछोर के लिये प्रस्थान, शाम 4 बजे लाडली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। शाम 4.30 बजे समीक्षा बैठक समस्त विभागों की। शाम 5 बजे
कार्यकर्ताओं से भेंट, जनसंपर्क रेस्ट हाउस पिछोर में करने के बाद शाम 5:30 बजे पिछोर से प्रस्थान शिवपुरी। शाम 7 बजे शिवपुरी आगमन एवं रात्रि विश्राम जबकि 17 मई का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है। प्रातः 10 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में सम्मिलित होंगे। प्रातः11 बजे से टाइगर सफारी एवं टाइगर रिर्जव प्रोजेक्ट के प्रगति के संबंध में बैठक कलेक्टर एवं सीसीएफ एवं अन्य के साथ और प्रातः 11.30 बजे पत्रकार वार्ता सर्किट हाउस शिवपुरी में लेकर दोपहर 12 बजे शिवपुरी से गुना के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें