Responsive Ad Slot

Latest

latest

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के स्वास्थ्य शिविर में हुआ 50 लोगों के दिल का चेकअप, मधुमेह की भी हुई जांच

रविवार, 15 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के आज आयोजित ह्रदय एवम मधुमेह चेक अप  शिविर में 50 लोगों का चेकअप हुआ। इनमें से 30 मेंबर्स का मेडिकल टेस्ट हुआ और सभी को 15 दिन की दवाई उपलब्ध करवाई गई। बता दें की लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ का हृदय एवं मधुमेह रोग शिविर आज शिवपुरी के हृदय रोग से पीडि़त मरीजों और ब्लडशुगर (मधुमेह) के रोग से ग्रसित मरीजो की सेवा को लेकर संस्था के दिवंगत साथी ला.राकेश जैन प्रेमस्वीट्स एवं स्व.श्रीमती वंदना शिवहरे की स्मृति में स्थानीय जैसवाल जैन धर्मशाला, शंकर कॉलोनी में प्रात: 9:45 बजे से आयोजित किया गया था। लायन्सक्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष श्रीमती रूचि जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव हेमंत नागपाल व कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान परिवेश में खान-पान को लेकर लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित है ऐसे में पीडि़त मानव सेवा के क्षेत्र में संस्था के दिवंगत साथी स्व.राकेश जैन प्रेमस्वीट्स एवं स्व.श्रीमती वंदना शिवहरे की स्मृतियों को संजोते हुए लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहे और उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार प्रदान कराया जाए इसे लेकर लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क हृदय एवं मधुमेह रोग शिविर का आयोजन 15 मई रविवार को जैसवाल जैन धर्मशाला शंकर कॉलेनी परिसर में किया गया। जिसमें विशेषज्ञ हृदयरोगचिकित्सक डॉ.अमित गुप्ता ने अपनी सेवाऐं प्रदान कर हृदय रोग मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। साथ ही मधुमेह रोग से बचाव एवं रोग के कारण व निवारण की भी मरीजों व अन्य उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिससेलोग इन बीमारियों के प्रति सचेत रह सके। इस स्वास्थ्य शिविर में रजिस्ट्रेशन इंर्चा ला.मयंक भार्गव व कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व शिविर संयोजक महिपाल अरोरा एवं रवि पोद्दार थे। शिविर में आवश्यक टेस्ट होने पर टेस्ट भी किया गया और आवश्यक रूप से मरीजों को दी जाने वाली दवाऐं भी लायन्स क्लब साउथ की ओर से प्रदाय की गईं। अधिक से अधिक संख्या में हृदय रोग एवं मधुमेह रोगियों से इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा की गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129