शिवपुरी। जिले के प्रख्यात धार्मिक स्थल परमहँस आश्रम बिनेगा के ब्रह्मलीन परमहँस स्वामी बज्रानंद जी महाराज की पुण्य तिथि पर परमहँस आश्रम बिनेगा पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। विगत 24-25 अप्रेल को परमहँस आश्रम बिनेगा के संत श्री पथरानंद जी महाराज की अगुवाई में लगभग 1 सेकडा भक्तों का दल दादा गुरू परमपूज्य परमहँस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के दर्शनों हेतु परमहँस आश्रम बरचर जिला सीधी पहुँचा था। जहाँ स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा ब्रह्मलीन स्वामी बज्रानंद जी महाराज की पुण्यतिथि पर धूमधाम से भण्डारा आयोजित करने हेतु आदेशित किया।
भण्डारा 24 मई को प्रात काल 7 बजे ब्रह्मलीन स्वामी बज्रानंद जी महाराज की समाधी पर पूजन कर प्रारंभ होगा जो संध्या आरती शाम 7 बजे तक अनवरत चलेगा। भण्डारे के दौरान भजन पूजन एवम सत्संग का आयोजन भी आश्रम में होगा। इस दौरान शिवपुरी जिले भर के एवम जिले के बाहर तथा अन्य प्रांतों के संत महात्मा आश्रम पधारेंगे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें