
गुना में तीन पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या
गुना। गुना इलाके की आरोन क्षेत्र में तीन पुलिसकर्मियों की नशंस हत्या कर दी गई है बताया जा रहा है कि बीती रात इन तीनों को मौत के घाट उतारा गया जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार कुछ लोग काले हिरण का शिकार कर कर ले जा रहे थे उसी दौरान यह हत्याकांड पेश आया हालांकि पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जिन तीनों की हत्या की गई उनमें ऐस आई राज कुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव, संतराम शामिल हैं। बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गुना के आरोन के जंगलों में शिकारियों ने किया पुलिस पर हमला, सीधे दागी गोलियां, आरोन थाने के एसआई, प्रधान आरक्षक व सिपाही सहित 3 की मौत।रात 2: 45 बजे की घटना। घटना स्थल से भारी मात्रा में वन्य जीवों के शव बरामद, आला अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। गुना में 3 पुलिसकर्मियों की मौत पर बोले गृहमंत्री, "सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें