सर्व देश दशा कालेष्व व्याहत पराक्रमा । रामानुजार्य दिव्याज्ञा वर्द्धतामभिवर्द्धताम ||
शिवपुरी। श्री राधाकृष्ण गोपालजी जलमंदिर शिवपुरी पर दस दिवसीय 99 वाँ वार्षिक ब्रह्मोत्सव 31 मई से 9 जून तक धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि समस्त श्री वैष्णव एवं सनातन धर्म अनुयाई महानुभावों की सेवा में प्रसन्नता पूर्वक यह आयोजन किया जा रहा है। गत वर्षों के अनुसार श्री गोपालजी महाराज का ब्रह्मोत्सव मिती ज्येष्ठ शुक्ला प्रतिपदा मंगलवार, दिनांक 31 मई 2022 से प्रारम्भ होकर मिति ज्येष्ठ शुक्ला दशमी गंगा दशहरा गुरुवार, दिनांक 09 जून 2022 तक समारोह के साथ मनाया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन भगवान की सवारी मन्दिर की परिक्रमा करती हुई मंदिर में वापिस पधारती है, नित्य नवीन श्रृंगार के दर्शन बड़े ही मनोहर होते हैं। आप सभी से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर भगवान के उत्सव में नित्य पधारकर अपना कल्याण करें।
हर दिन के कार्यक्रम इस प्रकार हैं
प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक
सुप्रभात, स्तोत्रादि पाठ प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक
श्री रामचरित मानस का नवधा पाठ
भगवान की सवारी नित्य प्रतिदिन मंदिर परिक्रमा में भजन मण्डली के साथ निकलेगी।
स्थान : श्री जलमंदिर न्यू ब्लॉक, शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें