शिवपुरी। बिजली कम्पनी जो कर दे सो कम है। लोगों को नियम कायदे का पाठ पढ़ाने वाले कम्पनी के अधिकारी खुद जो चाहे कर दें कम है। इसी तरह की एक लापरवाही के नतीजे में कल शाम कल्लू नामक लड़के को करंट लग गया। गुरुद्वारे के ठीक सामने एसबीआई के पास लगे पेड़ पर ठोके गए बिजली मीटर से युवक को तब झटका लगा जब उसका हाथ पेड़ से जा टकराया। किसी फल वाले पर मेहरबानी करते हुए बिजली कम्पनी ने पेड़ पर मीटर लगाकर कनेक्शन दे रखा है जो लोगों की जान की आफत बन रहा है। जल्द ही बारिश का सीजन आने को है कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें