
धमाका: '41 डिग्री पर छम्म से गिरीं' 'बारिश की बूंदें', लुढ़का पारा, 38 पर आया'
शिवपुरी। ताबड़तोड़ गर्मी तापमान 41 और 42, लोग घरों में रहने को मजबूर, सड़कों पर कर्फ्यू के हालात लेकिन, शुक्रवार को एका एक माहौल बदल गया। भरी दोपहर में आसमान से धूप ओझल हुई और आंधी, बारिश के आसार नजर आने लगे। रहम की बात यह रही कि शिवपुरी नगर में तेज आंधी तो नहीं आई लेकिन बारिश की बूंदों ने 41 डिग्री तापमान का पारा लुढ़काकर 38 पर पहुंचा दिया। फिलहाल मौसम ने करवट बदली है और अभी तक मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि जितनी कम बूंदे गिरी है उससे ज्यादा देर तक यह ठंडक नहीं रह पाएगी ऐसा कहा जा सकता है। मौसम विभाग ने दो-तीन दिनों का अलर्ट जारी किया हुआ है जिसमें बारिश के आसार बताए गए हैं कुछ हद तक मौसम के जानकारों की बात आज सही हुई। फ़ोटो नरवर के साविर खान।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें