Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: 'अग्रवाल हार्डवेयर में रात 12 बजे भड़की आग, एसपी राजेश, एसओ कृपाल, एसडीएम गणेश और नपा सीएमओ शैलेश ने बचा ली कई लोगों की जान, थिनर, पेंट, प्लाय बुड से भरा पड़ा था गोदाम'

शुक्रवार, 6 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के सिधेस्वर रोड स्थित राकेश अग्रवाल के 'अग्रवाल हार्डवेयर स्टोर' में बीती आधी रात 12 बजे अचानक आग भड़क उठी। प्लाईवुड ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि अग्रवाल हार्डवेयर के पास स्थित उन्हीं के भाई राजेश की नजर किसी तरह आग धुंए पर पड़ गई। उन्होंने आग की लपटें देखी तो तुरंत फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर को सूचित किया। इसी मंजिल में प्रेम स्वीट परिवार रहता है। जबकि आसपास रिलायंस स्टोर है, तो दूसरी तरफ भी हार्डवेयर का एक बड़ा शोरूम है। हादसे का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर पलक झपकते आग नहीं बुझाई जाती तो वहां क्या होता?  प्रेम स्वीट परिवार के मालिक राजेश जैन ने तत्काल एसपी राजेश सिंह चंदेल को सूचित किया। एसडीएम गणेश जायसवाल, नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी, महावीर जैन और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे थे। 
6 दमकल ने बुझाई आग
पानी की दमकल बड़ी संख्या में बुलाई गई एक साथ छह दमकल मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाया।
इन्हीं में से एक खटारा दमकल में लोगों को धक्का लगाना पड़ा।
बिल्डिंग से लोगों को निकलवाया एसपी ने
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सबसे पहले बिल्डिंग में रह रहे लोगों को बाहर निकल जाने की चेतावनी दी और देखते ही देखते पूरे परिसर को मानवरहित कर दिया गया। जिससे जनहानि न हो। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।
कृपाल ने घुसकर बुझाई आग
 फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर दमकल की लेजम के साथ खुद गोदाम के अंदर प्रवेश कर गए जहां उन्होंने पूरी मुस्तैदी और फुर्तीले अंदाज में आग पर काबू पाया। 12 बजे रात को आग भड़की थी और पूरी तरह आग पर काबू पाने में जिला प्रशासन को 3 बज गए।
कलेक्टर अक्षय अवकाश पर
 कलेक्टर अक्षय सिंह अवकाश पर थे इसलिए  एसपी राजेश सिंह चंदेल के कंधों पर भर आ गया। जिन्होंने नगरपालिका शिवम अवस्थी गणेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इस घटना को वह टाल दिया।
गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ कैसे भरा
 मौके पर मौजूद लोग सवाल कर रहे थे कि उक्त हार्डवेयर स्टोर के अंदर बड़े पैमाने पर पेंट और तेजाब जैसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद हैं। लकड़ी का सामान भी बड़े पैमाने पर रहता है यदि जरा सी लापरवाही हो जाती तो यहां बड़ा हादसा पेश आ सकता था।  जिला प्रशासन के अधिकारियों से लोगों ने पूछा कि रिहायशी इलाके में भंडारण की परमिशन है क्या ? उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है। लोगों ने कहा है कि गोदाम बनाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।
जरा सी चूक होती तो हादसा होता बड़ा
 लोग रात की घटना के बारे में सोचकर भी सेहर जाते हैं कि अगर प्रशासन सजग नहीं होता तो रात को हादसे का अंजाम कितना खतरनाक हो सकता था। इधर लोगों ने कहा कि शहर के गोदामों में अवैध तौर पर लोगों ने भंडारण कर रखा है। जिनके पास ज्वलनशील पदार्थ रखने की परमिशन भी नहीं है।
करूंगा जांच, एसडीएम
 एडीएम गणेश जायसवाल ने कहा कि हम अग्रवाल हार्डवेयर ही नहीं बल्कि अन्य गोदामों पर जांच करने वाले हैं और जहां भी बिना अनुमति के भंडारण मिलेगा वह सामान जप्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई अंजाम दी जाएगी।
 ग्वालियर में हुआ था बड़ा हादसा 7 की चली गई थी जान 
बता दें कि ग्वालियर के हार्डवेयर स्टोर में 2 साल पहले इसी तरह का भीषण हादसा पेश आया था जिस स्टोर में आग लगी थी उसके ऊपर परिवार रहता था। जब आग ने विकराल रूप धारण किया तो परिवार के सदस्यों को भागने का मौका तक नहीं मिला और एक साथ 7 लोग परिवार के ही जीवित जल गए थे। शिवपुरी में भारत विकास परिषद के पदाधिकारी युगल गर्ग के ससुराल में यह हादसा हुआ था। बीती रात शिवपुरी के हादसे ने उसी हादसे की याद दिला दी। सुबह जब लोग जागे तो हो एसपी राजेश सिंह चंदेल, एसडीएम गणेश जायसवाल, नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी, महावीर जैन और फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर की टीम की सराहना की जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129