Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: 'चचेरे भाइयों के साथ मिलकर वन अधिकारी को धमकाकर वाहन ले जाने वाले 2 आरोपी पुलिस ने पकड़े'

शुक्रवार, 6 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने वन अमले पर गाली-गलोच कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर जबरदस्ती वन संपत्ती की ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश चन्देल ने बताया कि दिनांक 05.05.2022 को थाना तेन्दुआ पर उप वन मण्डाधिकारी एम.के सिंह पुत्र रामसूरत सिंह उम्र 52 साल निवासी उपवनमण्डल कार्यालय शिवपुरी म.प्र. ने एक लेखीय आवेदन प्रस्तुत किया कि बीट राजगढ अंतर्गत वन भ्रमण के दौरान, जहां बृक्षारोपण जो वर्ष 2017-18 मे रोपित किया गया था जिसका घेराव पत्थर की दीवाल से किया गया था मौके पर निरीक्षण के दौरान कुछ लोग ट्रेक्टर ट्रॉली में बोल्डर - पत्थर भरते हुए मिले, उप वन मण्डाधिकारी एम.के सिंह बल के साथ कार्यवाही करने पहुचे तो चार लोगों  द्वारा वन अमले के साथ अभद्रता की और गन्दी गन्दी गांलिया दी एवं वन अमले से बल पूर्वक शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली को जबरदस्ती छुड़ा कर ले गये एवं पुलिस मे रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। उपरोक्त मजबून से थाना देन्दुआ पर अपराध क्रमांक 63/22 धारा 353,294,506,392,34 भादवि एवं 11,13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट कायम कर जांच में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम बनाकर एसडीओपी कोलारस मय थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. मुकेश दुबोलिया एवं हमराह बल के आरोपीगणों की तलाश मे रबाना हुये। पुलिस बल द्वारा आरोपियों को उनके गांव कूंडाजागीर मे सर्च किया नहीं मिले एवं घरों पर ताले लगे मिले जिसपर से थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. मुकेश दुबोलिया द्वारा आरोपियों के शिवपुरी निवास पर होने की सूचना से एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव को अवगत कराकर मय हमराह वल के शिद्दीविनायक हॉस्पिटल के पीछे हनुमान कॉलोनी मे सर्च किया तो एक दो मंजिला इमारत के पास दो व्यक्ति मिले जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिन्हे अमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर पूछताछ मे निवासीगण ग्राम कूडाजागीर थाना तेंदुआ हाल हनुमान कॉलोनी शिवपुरी का होना वताया जिनसे प्रकरण सदर के बारे में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया । बाद गिरफ्तार सुदा आरोपीगणों से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की तो दोनों आरोपियों द्वारा अपने चचेरे भाईयों के साथ अपराध करना स्वीकार किया तथा ट्रेक्टर ट्रॉली को अपने घर के पीछे ग्राम कूडाजागीर में खडा होना बताया ।
उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव, थाना प्रभारी दन्दुआ उनि. मुकेश दुबोलिया, उनि. जगदीश रावत, उनि. प्रियंका पाराशर, प्र.आर. 773 जीतेन्द्र सोनी आर. 1115 आशीष पाराशर आर.चालक 117 रामअवतार गुर्जर की शराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129