Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका गजब: 'शादी' से पहले 'पिताजी' ने नहीं दिलाई 'कार' तो 'बेटे ने खुद का किया 'अपहरण', 'पिता' से मांगीं '5 लाख फिरौती'

शुक्रवार, 6 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोई अपरण हो जाए तो पुलिस की नींद हराम हो जाती है। नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों के पसीने निकल जाते हैं लेकिन प्रदेश में जब अपहरण जैसे मामले शून्य पर जा पहुंचे हैं ऐसे में कोई मामला अचानक सामने आए  तो पुलिस अब हरकत में तो आती है लेकिन दिमाग का इस्तेमाल भी करती है। ऐसा ही एक मामला बीते रोज सामने आया जब एक युवक की बाइक खड़ी मिलने और युवक के लापता होने की जानकारी सामने आई। बताया गया कि युवक को किसी ने अगवा कर लिया है और 5 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। इस सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल हरकत में आए और उन्होंने एएसपी प्रवीण भूरिया को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द युवक का पता लगाया जाए। पुलिस ने प्रयास शुरू किए तो युवक बार-बार लोकेशन बदलता रहा। बाद में एक पहाड़ी पर बैठा मिल गया। पुलिस ने पूछा तो कहानी गढ़ी कि उसे कई लोग मिलकर अपहरण कर ले गए थे। लेकिन जब पुलिस ने अपनी अदा से पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने बताया कि
 कुछ ही दिनों में उसकी शादी होने वाली है। इसलिए मैं चाहता था कि पिता जी उसे बाइक दिलवा दिलवा देते। लेकिन पिताजी किसी भी तरह से राजी नहीं हो रहे थे इसलिए उसे आइडिया सुझा की खुद के ही अपहरण की कहानी रच ली जाए और जो फिरौती में राशि मिलेगी उससे कार खरीद लेगा। इसलिए उसने खुद को अगवा करवा लिया और घर पर फोन करके पांच लाख की फिरौती मांगी थी लेकिन पुलिस ने पूरे नाटक से पर्दा उठा दिया और असलियत सामने आ गई दरअसल पुलिस ने जिस अपहरण के मामले का खुलासा किया वह फोर व्हीलर खरीदने के लिये अपने ही अपहरण की झूठी कहानी निकली। 
दिनांक 04.05.2022 के करीब 7 बजे उनि कुलदीप सगर थाना प्रभारी बम्हारी को जरिये फोन सूचना प्राप्त हुई कि पवन गुर्जर निवासी गुनाया का कही गुम हो गया है उसकी मोटर सायकल खोडन घाटी पर खडी हुई है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और सूचना की तस्दीक हेतु मय बल के खोडन घाटी पहुचा जहा पवन गुर्जर के परिजन उसकी मो.सा. के पास खडे थे मौके पर सूचनाकर्ता तहसीलदार पुत्र रामधार गुर्जर उम्र 30 साल निवासी मोहना की रिपोर्ट पर देहाती नालसी गुम इंसान कायम कर जांच शुरू की गई मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी श्री अजय भार्गव अनुभाग शिवपुरी के नेतृत्व में गुमशुदा पवन गुर्जर पुत्र श्री मुंशी गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गुनाया थाना सुभाषपुरा की तलाश हेतु दो पुलिस टीम बनायी गयी इस दौरान पवन गुर्जर का मोबाईल चालू हो गया बात करने पर अपने परिजनों को बताया कि मुझे कुछ लोगो ने पकड लिया है और छोडने के लिये 05 लाख रूपये मांग रहे है मोबाईल की लोकेशन सायबर सेल से निकलवाने पर मोबाईल की लोकेशन ग्राम डोगंरी के पास जंगल मे आयी तब एक पुलिस टीम खोडन घाटी से जंगल के रास्ते डोंगरी तरफ तलाश करने निकली तथा दूसरी पुलिस टीम डोगरी से झिरन्या तरफ रवाना हुई पवन गुर्जर का मोबाईल चालू था उसकी लोकेशन लगातार बदल रही थी पुलिस इसका पीछा कर रही उसके बाद उसकी लोकेशन मोहनी डेम के रेस्ट हाउस के पास मिली पुलिस टीम ने वहां पहुच कर तलाशी की तो पहाडी पर पवन गुर्जर बैठा हुआ मिला जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 11 लोगो ने मुझे बंधक बना लिया था और मुझे छोडने के लिये 05 लाख रूपये मांग रहे थे पुलिस को संदेह होने पर उससे हिकमत अमली से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी शादी होने वाली है मैने अपने पिताजी से चार पहिया गाडी खरीदने के लिये पैसे मांगे तो उन्होने मना कर दिया पिताजी से पैसे निकलवाने के लिये मैने झूठे अपहरण की कहानी रची थी उसके बाद पवन गुर्जर को पुलिस ने सकुशल उसके परिजनो को  सुपुर्द कर दिया ।
उक्त कार्यवाही  मे थाना प्रभारी नरवर निरी. मनीष शर्मा, उनि कुलदीप सागर थाना प्रभारी बम्हारी , चौकी प्रभारी उनि. मनीष जादौन, उनि दिनेश नरवरिया थाना प्रभारी गोवर्धन ,उनि सुनील राजपूत थाना प्रभारी सुभाषपुरा ,उनि अरविंद्र छारी थाना प्रभारी सतनवाडा ,उनि अरविंद चौहान थाना बैराड ,आर.रूद्रप्रताप कौरव ,आर.देवेन्द्र सिंह,आर.आकाश ,आर.भूरी सिहं ,सायबर सेल आर.499 देवेन्द्र सेन ,प्र.आर.विकाश चौहान की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129