शिवपुरी। नगर की गणेश कॉलोनी वायपास पर बीती 24-25 अप्रैल की दरम्यानी रात को डॉक्टर संजय शर्मा के घर सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले एसपी राजेश चन्देल के हाथ लग गए हैं। मोगिया गिरोह के दो सदस्यों बापू उर्फ रामनारायण मोगिया और विश्वनार्थ उर्फ
विशुनाथ मोगिया निवासी सेवड़ा थाना सुभाषपुरा
को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। एसपी राजेश चन्देल के अनुसार दिनांक 24- 25.04.22 की दरमियानी रात को
बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था इस गंभीर वारदात के घटित होने पर
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने तत्काल मौके पर उपस्थित जाकर घटना की
बारीकी की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक चंदेल ने तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगण की तलाश व पतारसी हेतु 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। टीम में कोतवाली पुलिस के अतिरिक्ति देहात थाना, फिजिकल थाना, सुभाषपुरा, सतनबाड़ा, बैराढ़, दिनारा, ऐ.डी. प्रभारी, सायबर प्रभारी आदि को शामिल कर पतारसी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में,
एसडीओ(पी) श्री अजय भार्गव, डी.एस.पी. अजाक श्री दीपक तोमर के मार्गदर्श न में पुलिस
इस घटना में मोगिया जाति के गिरोह का हाथ है। इस सूचना पर दबिस देकर आरोपी बापू उर्फ रामनारायण मोगिया व विश्वनार्थ उर्फ
विशुनाथ मोगिया निवासी सेवड़ा थाना सुभाषपुरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। दोनों ने
अपने 07-08 साथियों के साथ डकैती की घटना कारित कारना स्वीकार किया। आरोपीगण
बरामद किये गये व घटना में ताला गेट तोड़ने के औजार बरामद किये गये हैं। अभी तक अन्य
आरोपी फरार है जिनकी पतारसी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें