
शिवपुरी के काबिल हीरो ने पकड़े सायबर फ्रॉट के बदमाश, कहाँ ? तो कीजिये खबर क्लिक
रीवा। शिवपुरी के लाल ने रीवा में कमाल कर डाला। एसपी नवनीत भसीन ने सायबर फ्रॉड की गेंग के सदस्यों को पकड़ा है। दरअसल हम लोग जब इंटरनेट से किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च कर फोन करते हैं तो ये बदमाश तैयार रहते हैं और हम इनके जाल में फंस जाते हैं। इसके बाद बदमाश रकम ट्रांसफर कर लेते हैं। रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि हाल ही में रिटायर्ड डीन इनके चंगुल में फंस गए थे। बदमाशों ने उनके खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। शिकायत आई तो धर पकड़ की गई। लोकेशन कुख्यात इलाका जामताड़ा निकली। टीम गई तो उस पर बदमाशों ने हमला किया। लेकिन तीन आरोपी पकड़ लाये। गिरफ्तार बदमाशों मुसर्रफ अखसारी, मनुवर अंसारी व फैज आलम को रिमांड पर लेकर रीवा पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पूछताछ के लिए संभाग के तीनों जिलों से पुलिस रीवा आई थी। एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव के निर्देश पर सतना, सीधी, सिंगरौली की पुलिस ने पूछताछ की। कुछ अन्य घटनाओं में बदमाशों की भूमिका सामने आई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें