शिवपुरी में आज दिनांक 11-06-2022 को यातायात पुलिस द्वारा नवनिर्मित थीम रोड पर तेज गति से चलने वाले 12 वाहन चालकों के खिलाफ 'इंटरसेप्टर व्हीकल' द्वारा चालानी कार्रवाई की गई है। प्रत्येक वाहन चालक से एकहजार की वसूली की गई। यह कारवाई इसलिए हुई क्योंकि तेज गति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें कई लोगों की जान जा रही हैं एवं कई गंभीर घायल भी हो रहे हैं जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है चूंकि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा थीम रोड गुना बाईपास से ककरवाया मोड़ एवं ग्वालियर बायपास से 18 बटालियन तक स्पीड लिमिट 30km/ किलोमीटर रखी गई है जिसका पालन वाहन चालक नहीं कर रहे हैं और अपनी कार की स्पीड 70, 80, 90, 100km पर चला रहे हैं जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। यातायात पुलिस द्वारा थीम रोड पर जो कार्रवाई की गई है वो लगातार जारी रहेगी। अगर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचना है तो अपनी कार की स्पीड 30km या उसे नीचे रखें। एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया व ट्रैफ़िक सुबेदार रणवीर यादव ने लोगों से नियम पालन की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें