ठेले पर दोपहर 1 बजे लोकायुक्त ग्वालियर की टीम द्वारा ग्राम पंचायत सिलरा के रोजगार सहायक नरेन्द्र सिंह सोलंकी जनपद पंचायत नरवर के रोजगार सहायक को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि ग्राम सिलरा सरपंच के भाई वसीम खान ने उनके द्वारा पंचायत में किये गए कामों सीसी, खरंजा आदि के एवज में सचिव द्वारा ₹217000 रिश्वत की मांग की गई थी। बाद में 2 लाख में सौदा तय हो गया था जिसकी पहली किस्त आज ₹1 लाख नगद लेते हुए लोकायुक्त ग्वालियर की टीम द्वारा सचिव को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में योगेश कुरचानिया, कविंद्र सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह तोमर, भरत सिंह किरार, श्रीमती अंजली शर्मा आरक्षक ,हेमंत शर्मा की विशेष भूमिका रही ,सुरेंद्र सेविल ,देवेंद्र पवैया ,विनोद शाक्य, अंकित शर्मा ,अमर सिंह गिल सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चौहान ने बताया कि कुल 30 लाख के भुगतान के लिये इसने 7% कमीशन की मांग की थी। सुनिये किसने क्या कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें