
धमाका बड़ी खबर: चिलोद इलाके में बिजली कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट, नशेनी तोड़ी, पुलिस बचाकर लाई कर्मचारियों को, आरोपी पकड़ा तो छुड़ाकर ले गया कोई नेता
शिवपुरी। फिजिकल थाना इलाके के संवेदनशील इलाके चिलोद में आज बिजली कंपनी के तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, नशेनी तोड़ने, धमकाने का मामला प्रकाश में आया हैं। बिजली कंपनी के एई जे एम श्रीवास्तव ने बताया की उक्त इलाके में बिजली फाल्ट ठीक करने गए तीन कर्मचारियों के साथ उक्त इलाके के कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। नशेनी तोड़ डाली। उनको इलाके में ही अवेध तरह से रोका जब पुलिस मौके पर गई तब उक्त कर्मचारियों को लेकर आई। पुलिस नहीं जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने कहा की कर्मचारी असुरक्षा के चलते काम पर जाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया की आज मारपीट करने वाले को जब पुलिस लेकर आई तो कोई नेता उसे छुड़ाकर ले गया। जबकि पुलिस का कहना हैं की 151 में केस दर्ज किया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें