शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 25- शिवपुरी में दिनांक 13.05.2022 को निर्वाचन में पदस्थ बीएलओ. की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें महिला मतदाताओं के जेण्डोर रेशो एवं उनके नाम जोडने हेतु निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी श्री गणेश जायसवाल, तहसीलदार श्री नरेश चंद गुप्ता एवं नायब तहसीलदार श्री दिलीप द्ववेदी, निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय दुबे एवं सहायक प्रोग्रामर निर्वाचन श्रीमति दीप्ति गुप्ता एवं निर्वाचन कंप्यूटरऑपरटर्स बैठक में उपस्थित हुये।
श्री जायसवाल द्वारा महिला मतदाता के नाम सूची में कम हैं जिन्हें बढाने के लिये प्रयास किये जायें। इसके अलावा आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता जनसंख्या अनुपात अनुसार नाम बढाने की कार्यवाही भी की जाये। बीएलओ को बताया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र जहां महिला मतदाता के नाम कम हैं आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर लिये जायें। श्रेष्ठम कार्य करने वाले बीएलओ को मानदेय के अतिरिक्तम पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि साथ ही इसके अलावा मतदाता संख्यार अनुपात एवं निर्वाचक नामावलियों की विभिन्ना प्रकार की त्रुटियों जैसे DSE, Logical Error डुप्लीवकेट मतदाता जैसी त्रुटियों को भी दुरूस्ता करनें के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में गरुण एप के माध्यम से ही फार्म फीड किये जायें। परिचय पत्र बनवाने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क मतदाताओं से न लिया जाये। बैठक में निर्देशित किया कि मतदाता सूची में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां जैसे कि DSE, PSE, Logical Error, डुप्ली केट मतदाता को शत–प्रतिशत दुरुस्त किया जाये।
सहायक प्रोग्रामर श्रीमती दीप्ति गुप्ता द्वारा बी.एल.ओ. को गरूण ऐप में फार्म दर्ज करनें में कोई भी कठिनाई हो या तकनिकी समस्या के लिये उनसे संपर्क करें और उनके द्वारा अपना मोबाईल नं. भी सभी बी.एल.ओ. को दिया।
अनुविभागीय अधिकारी श्री गणेश जायसवाल के द्वारा वर्चुअल मीटिंग में समस्त बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में समस्त बी.एल.ओ. ने एक स्वर में कहा की हम सभी उक्त कार्य को आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर लेगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें