शिवपुरी। नगर के माधव चौक से हम जेसे ही कोर्ट रोड पर प्रवेश करते हैं। तो जाम की शुरुआत हो जाती है। बर्तन मार्केट से लेकर गांधी चौक और नागरिक बैंक तक सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता हैं। हाथ ठेलों पर अघोषित सब्जी मंडी वह भी बीच सड़क पर सजती हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चाबी घर से प्राइवेट बस स्टेंड पर भी हालत खराब
इधर माधव चौक से चाबी घर होते हुए रोडवेज़ बस स्टेंड, नमकीन, बेकरी शॉप होते हुए प्राइवेट बस स्टेंड तक सड़क के दोनों ओर वाहन रखने के चलते जाम के हालात बनते हैं।
मेले और शादी हों तो बेड़ा गर्क
इस रोड पर फिलहाल मेले के फेर में ट्रैफिक ज्यादा हैं इसलिए सड़क पर पार्किंग से जाम लगता हैं। जबकि शादी हों तो भी जाम के हालात बनते हैं।
लोग बोले तैनात हों ट्रैफिक पुलिस
लोगों ने एसपी राजेश चंदेल से उक्त दोनों जगह गांधी चोक और चाबी घर से नाले तक ट्रैफिक क्लियरेंस के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की अपील की हैं वह भी डुल मूल नहीं बल्कि मुस्तैद पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें