माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार ने स्कूली छात्रों से बातचीत की व इस विषय पर चुप्पी तोड़ने की अपील की
*माहवारी एवं स्वछता पर अच्छा कार्य करने वाली 12 कम्यूनिटी चैम्पियनस को सम्मानित किया गया
शिवपुरी। महिलाओं एवं किशोरियों के जीवन में मासिक धर्म उनकी प्रकृति से जुड़ी प्रक्रिया है। हर साल 28 मई को पूरी दुनिया में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।इसी के तहत आज जिला उत्कृष्ट विधालय में विश्व माहवारी एवं स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन केन्द्र का शुभारंभ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की उपस्थिति में शिवानी पाल किशोरी बालिका ने फीता काटकर किया। जिसमें विद्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र की किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म से संबधित किसी भी समस्या के समाधान एवं परामर्श निशुल्क काउंसलर द्वारा प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम का आयोजन शक्तिशाली महिला संगठन ने जिला प्रशासन के सहयोेग से स्वास्थ्य विभाग, बिट्रानिया न्यूट्रीशन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला उत्कृष्ट विद्यालय परिसर मे किया। कार्यक्रम संयोेजक रवि गोयल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलब्ध में माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन संवाद कलेक्टर शिवपुरी के मुख्य आतिथ्य में किया हैं जिसमे सर्वप्रथम मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजव्लित किया।
पीरियड्स के बारे में बात करने में न केवल गांवों में बल्कि शहरों में भी झिझक दूर करने की आवश्यकता है: कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 150 छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम अपने हाथ पर लाल रंग का गोला बनाकर मासिक धर्म पर चुप्पी तोड़ो अभियान का समर्थन किया और उन्होने कहा कि पीरियड्स के बारे में बात करने में न केवल गांवों में बल्कि शहरों में भी बहुत सारी महिलाएं झिझकती हैं। जिसको ऐसे अनोखे कार्यक्रम आयोजित करके इस झिझक को दूर किया जाना चाहिए। उन्होने कहा की माहवारी के दौरान उन्हें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस बारे में वे नहीं जानतीं। इस तरह बहुत सारी महिलाएं खुद के स्वास्थ्य को खतरे में डाल देती हैं। पीरियड्स के दौरान स्वच्छता बनाए रखने से इस दौरान होने वाले संक्रमण से खुद को बचाया जा सकता है। कलेक्टर अक्षय कुमार ने एक छात्रा रोशनी से आज का दिवस क्यो मनाया जाता है पूछा जिस पर कक्षा 12 की छात्रा रोशनी ने बताया कि मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आता हैं और इसका पीरियड पांच दिनों का होता है। इसी कारण इस खास दिवस को मनाने के लिए पांचवें महीने मई की 28 तारीख चुनी गई।
संभागीय समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्वालियर संभाग अतुल त्रिवेदी ने बालिकाओं को पीपीटी की दी जानकारी
कार्यकम में संभागीय समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्वालियर संभाग अतुल त्रिवेदी ने बालिकाओं को पीपीटी के माध्यम से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी एवं सेनेटरी पैडस का उपयोग एवं इसका निष्पादन कैसे करे पूरा विस्तार से बताया।
सीएमएचओ डॉक्टर जैन ने कहा
कार्यक्रम में डा. पवन जैन ने बालिकाओं को अनिमिया के बारे में जानकारी प्रदान की एवं खानपान मे हरे पत्तेदार सब्जियां एवं लोहे की कड़ाही का उपयोग करने पर जोर दिया।
डीपीओ देवेन्द्र सुन्दिरयाल ने भी किया संबोधित
डीपीओ देवेन्द्र सुन्दिरयाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में लड़कियां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सम्पर्क में रहे और कप़ड़े की जगह केवल सेनेटरी पैड़स का उपयोग करें। कार्यक्रम में कम्यूनिटि चैम्पियन सोनम शर्मा चिटोरीखुर्द ने संवाद में अपनी बात रखी उन्होने कहा कि पहले हम कपड़े का उपयोग करते है फिर एक साल से शक्तिशाली महिला संगठन हमको निशुल्क सेनेटरी पैडस मुहैया करा रही है एवम मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जानकारी दे रही है जिससे कि हमारी व्यक्तिगत स्वच्छता अच्छी रही एवं हम अनिमिया मुक्त हुए एवं मैने गांव की 10 अन्य लड़कियों को भी अनिमिया मुक्त कराया। कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार ने समुदाय मे माहवारी एवं स्वच्छता विषय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली किशोरी विनिता , मुस्कान, कविता पाल, दानवती , कलावती, सोनम के साथ सुपोषण सखी विमला जाटव, कमला जाटव, किरण शाक्य को उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही विधालय मे पूरे प्रदेश में टाॅप 10 की सूची में आने पर उत्कृष्ट विधालय के छात्र प्रदीप धाकड़ को उपहार देकर सम्मानित किया।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव को कलेक्टर अक्षय कुमार ने किया सम्मानित
कार्यकम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव को कलेक्टर अक्षय कुमार ने 5 साल में विशेष रुप से प्रदेश की टॉप सूची में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने पर शाॅल श्रीफल एवं पौधा देकर सम्मानित किया।
मॉडल टॉयलेट की सफाई देख लक्ष्मी वाल्मीक को किया सम्मानित
कलेक्टर अक्षय कुमार ने मॉडल टॉयलेट का मुआयना किया जिसको शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा 1500 बच्चों को माॅडल टायलेट उपहार स्वरुप बनाकर दिए गए हैं। उन्होंने टायलेट की बनावट एवं साफ सफाई देखकर प्रशंसा व्यक्त की व इन दोनो टायलेट की साफ सफाई करने वाली वाश सहायक श्रीमती लक्ष्मी वाल्मीक को वुके, उपहार एवं पौधा देकर उनके कार्य को सम्मान दिया एवम उनकी प्रशसां की। कार्यक्रम में संस्था द्वारा 150 बच्चियों की स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डा वेष्णो देवी द्वारा की गई जिसमें कि कलेक्टर द्वारा पूछने पर डाक्टर ने 90 प्रतिशत बालिकाओं को अनिमिया से ग्रसित पाया जिनका की हीमोग्वोबिन 12 से कम था इसके लिए कलेक्टर ने डाक्टर को निर्देश दिए कि वालिकाओं को बताए कि खाना खाते समय मोबाईल का उपयोग कम करे एवं लोहे के वर्तन का उपयोग करें चाय का कम प्रयोग करें एवं हरे पत्तेदार सब्जियां का प्रयोग करें। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने किया एवं संचालन रवि गोयल ने किया । कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार, सीएमएचओ डा पवन जैन, डीपीओ देवेन्द्र सुन्द्रिरयाल, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल उनकी पूरी टीम, विद्यालय परिवार का पूरा स्टाफ एवं 150 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं कलेक्टर शिवपुरी से वन टू वन संवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें