शिवपुरी। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बीते रोज जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान विद्यालय के बच्चों को प्रदेश की टॉप टेन सूची में आने के लिए स्कूल स्टाफ के साथ की गई कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से सफलता दिलाने एवम शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के फल स्वरुप संस्था प्राचार्य को मिला है। इस मौके पर कलेक्टर ने मध्य प्रदेश टॉप टेन में आए छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया।
इसलिए स्कूल आए थे कलेक्टर अक्षय
जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन केन्द्र का शुभारंभ होना था। इसलिए स्कूल आए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने किशोरी बालिकाओं से फीता कटवाकर केंद्र का शुभांरभ कराया। इसी दौरान माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्कूली छात्राओं से बातचीत की व इस विषय पर चुप्पी तोड़ने की अपील की। साथ आपने कहा की पीरियड्स के बारे में बात करने में न केवल गांवों में बल्कि शहरों में भी झिझक दूर करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में दिनांक 28 मई 2022 को महावारी एवं स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली कम्युनिटी को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर वैष्णो देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संस्था की सफाई कर्मी का पुष्पगुच्छ एवं गिफ्ट देकर अभिनंदन किया। कलेक्टर ने उपस्थित समस्त छात्राओं से जरूरतमंद छोटे बच्चों के लिए खिलौने उपलब्ध कराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समन्वयक अतुल त्रिवेदी ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से स्वच्छता मिशन की जानकारी दी कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के श्री रवि गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरियाल समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र तथा छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें