
धमाका: इतवार को भी no entry में दो बत्ती से हैवी व्हिकलों की इंट्री, ट्रैफिक पुलिस ध्यान दीजिए
शिवपुरी। शहर के मध्य विष्णु मंदिर पर दो बत्ती चौराहे से दिन के समय में हैवी वाहनों की अवैध एंट्री बिना रोक-टोक जारी है। ट्रैफिक पुलिस जानबूझकर इस पर ध्यान नहीं देती या कुछ और बात हैं लेकिन ये एंट्री स्वालों के घेरे में है। इधर रेत के अवैध भंडारण पर रोक लगी हुई है परंतु शहर के बीचो-बीच सिद्धेश्वर पर रेत का अवैध भंडार पड़ा हुआ है। ना जाने कितनी जिम्मेदार लोग इस प्रमुख श्रीमंत सिंधिया मार्ग से गुजरते हैं, उनका ध्यान इस ओर नहीं है। वही मेला प्रशासन के पुराने रंगमंच पर रेत वालों ने कब्जा कर रखा है। जिसे हटाने की हिम्मत प्रशासन नहीं कर पा रहा है। नतीजे में इस बार मेला ठेकेदार यानि नपा ने मेले के अंदर ही मंदिर के रंगमंच पर प्रोग्राम कराने का निर्णय लिया है जिससे कार्यक्रम बहुत ही छोटे स्तर का हो गया है। हर वर्ष शिवपुरी के कवि सम्मेलन और मुशायरे को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते थे। शहर के प्राचीन सिद्धेश्वर मेला की धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से एक बड़ी पहचान थी जो धीरे-धीरे कम होती जा रही है। शाम के समय चौराहे से लेकर मेला ग्राउंड तक भारी ट्रैफिक रहता है। चाहे जब जाम की स्थिति बन जाती है इस इस पर ट्रैफिक वालों की स्पेशल ड्यूटी होनी चाहिए जो इस अतिरिक्त ट्रैफिक को कंट्रोल कर सके। वहीं कुछ उद्दंड लड़के भारी रफ्तार में बाइकों की रेस करते हैं इस पर भी लोगों ने रोक लगाने की मांग की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें