इसी के साथ नगर के नालों की सफाई को लेकर भी निर्देश दे दिए गए हैं
पोकलेन मशीन की कमी पर श्रीमंत ने कहा कि उसकी शुक्रवार को ही व्यवस्था की जाए जिससे नाले साफ हो सके। बता दें कि बीते साल दो हितेची व एक पोकलेन ने नालों की सफाई की थी उसी प्रक्रिया को अपनाते हुए श्रीमंत ने निर्देशित किया है कि नगरपालिका जल्द से जल्द नालों की सफाई कराए जिससे बारिश में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
सीएमओ मौके पर जाएंगे और अवगत कराएंगे
श्रीमंत ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे रात्रि में निकले और नगर के विभिन्न इलाकों में जाकर देखे कहां जल संकट है। मौके पर जाएं तो वह इस बात की जानकारी सामान्य जन के बीच भी पहुंचाई जाए जिससे लोगों को जानकारी हो कि नगरपलिका क्या काम कर रही है।
अब नहीं देखना चाहती टैंकर घर-घर टोटी से पहुंचाय पानी
श्रीमंत ने निर्देश दिए हैं कि शिवपुरी में अब टैंकर का संचालन नहीं किया जाए बल्कि मड़ीखेड़ा की लाइन जहां नहीं है वहां बिछाई जाएं और लोगों को अब उसी के माध्यम से घर-घर कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई की जाए। टैंकर अब बंद होने चाहिए चाहे वह सरकारी हो या फिर किराए के। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारी और कलेक्टर को भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी इलाकों में मणिखेड़ा की लाइन के माध्यम से ही पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें