करैरा। कुठीला मढ़ का सीमांकन आज तहसीलदार के नेतृत्व में कराया गया, जेसीबी से खुदवा कर लाइन डाली गई। तहसील करेरा अंतर्गत ग्राम कुठीला मढ़ में गत दिवस सीमांकन करने गई टीम जिसमें महिला राजस्व निरीक्षक व पटवारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई थी आज़ उसी सीमांकन को लेकर एडीएम दिनेश शुक्ला के निर्देशन में तहसीलदार दिनेश चौरसिया के नेतृत्व में दल गठित कर सीमांकन कराया तथा जेसीबी से खुदवा कर लाइन डाली गई। जिसमें नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी सहित राजस्व एवं पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन कराकर कब्जा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जालिम पुत्र जगन्नाथ लोधी निवासी कुठिला मढ की निजी भूमि स्वामी सर्वे नंबर 48, 49 का सीमांकन किया गया है। सीमांकन को लेकर गत दिवस कुछ लोगों ने विवाद उत्पन्न कर दिया ब शासकीय रिकॉर्ड फाड़ कर महिला राजस्व निरीक्षक व पटवारी के साथ अभद्रता की थी। जिसको लेकर पुलिस थाना करेरा में शासकीय कार्य में बाधा के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने कहां की शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें