Responsive Ad Slot

धमाका खास खबर: 'शिवपुरी' की पावन 'धरा' पर आज होगा 'थीम रोड का तोहफा' 'जनता को देने पर' 'महाराज श्रीमंत' 'यशोधराराजे सिंधिया' का 'ऐतिहासिक स्वागत', 'तोरण द्वार, बैनर, पोस्टर, फल, नारियल के साथ' उन्हें 'तौलने तराजू तैयार'

सोमवार, 16 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सिर्फ नेतागिरी से आप जीवन में राजनीतिक क्षेत्र में तो ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं लेकिन अगर आपको लोगों के दिलों में स्थान बनाना है तो उनके सुख-दुख का सहयोगी बनना होगा, उनकी हर पीड़ा को समझना होगा, जहां से आप राजनीति करते हैं वहां की आवाम के लिए सुख सुविधाओं का ख्याल रखना होगा, पानी, बिजली, सड़क से लेकर उनके परिवार के सदस्यों तक से सीधा नाता जोड़ना होगा, तभी आप एक सच्चे जनप्रतिनिधि साबित हो सकते हैं। कहने का अर्थ यह है कि राजनीति में भले ही इन बातों का कोई मोल नहीं हो लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग के लोग इस मामले में बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें सिंधिया राजवंश का स्नेह विरासत में मिला है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं पर खरी हमारी महाराज
शिवपुरी की बात करें तो यहां से विधायक, खेल मंत्री महाराज श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया उपरोक्त सभी बिंदुओं पर खरी उतरती हैं। शिवपुरी के जन-जन को यह बात बेहतर ढंग से मालूम है कि उनके लिए राजनीति सिर्फ जय जयकार का माध्यम नहीं बल्कि शिवपुरी उनका घर है और यहां के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। यही कारण है कि वे शादी, विवाह में शामिल होती हैं तो किसी परिवार के सदस्य के दूर चले जाने पर गम जताने के लिए उन पीड़ित लोगों के घर भी जाती हैं। हम सभी ने देखा कि श्रीमंत बीते साल कोरोना के दौरान कैसे रात और दिन नगर के लोगों की जान बचाने के लिए चिंतित रहीं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट से लेकर दवाओं के बेहतर इंतजाम समय रहते करवाएं। इस तरह उनके बेहतर प्रयासों से सैकड़ों लोगों की जान बच सकी। 
अम्मा महाराज से विरासत में मिली राजनीति
आज सालों बीत गए जब श्रीमंत को राजनीति अपनी मां अम्मा महाराज श्रीमंत विजय राजे सिंधिया से विरासत में मिली। राजनीति का ककहरा उन्होंने अपनी ममतामई मां की छत्रछाया में सीखा। जन जन की सेवाकर कैसे लोगों के दिल में समाया जाता है यह भी अम्मा महाराज से सीखा और फिर परिपक्व होकर शिवपुरी की बागडोर संभाली। बीते कई साल गवाह है कि उन्होंने रात दिन शिवपुरी की उन्नति के लिए एक कर दिया। यही वजह है कि आज शहर के लोग मड़ीखेड़ा पेयजल योजना जैसे अकल्पनीय प्रोजेक्ट को पूरा कराने के बाद पानी पीने लगे हैं। सड़कों का हाल हम सब ने देखा था कि किस तरह सीवर परीयोजना ने सड़कों को उधेड़ कर रख दिया था लेकिन उन्हीं के प्रयासों से आज पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका की सैकड़ों सड़कों का निर्माण हो चुका है। नगर के 39 वार्डों की बात करें तो अनेक भागों में सड़कें बनी हैं और अभी भी बनाई जा रही हैं। इतने सबके बीच जब उन्हें लगा कि शिवपुरी को महानगरों की श्रेणी में लेकर आना है तो उन्होंने थीम रोड की परिकल्पना की।  महाराज ने प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम शिवराज सिंह से नगर के बीच से थीम रोड बनाने के लिए बजट स्वीकृत कराया। उसके लिए उन्होंने पूरी तरह प्लानिंग की और सड़क का निर्माण किस तरह से हो इसके साथ-साथ लाइटिंग किस तरह की होगी। रेलिंग कैसी लगेगी, बिजली के पोल किस तरह से लगाए जाएंगे, सड़कों का चौड़ीकरण किस तरह किया जाएगा, यह सब कुछ प्लान करने का साथ जनता को बगैर किसी परेशानी पहुंचाए थीम रोड का निर्माण श्रीमंत की देखरेख में किया गया। असंभव सा काम उन्होंने हमारे शिवपुरी के लिए संभव कर दिखाया। लोग जब कोरोना के भय के चलते घरों में दुबके तब भी श्रीमंत की लगन के परिणाम स्वरूप थीम रोड का काम कभी नहीं रुका और समय रहते वह बनकर तैयार हो गई। आज दूरदराज के लोग जब शिवपुरी आते हैं तो वे चौक जाते हैं। क्योंकि शिवपुरी पूरी तरह से बदल चुकी है। थीम रोड के निर्माण के बाद उसकी सूरत किसी महानगर में तब्दील हो गई है। आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि माधव राष्ट्रीय उद्यान टाइगर प्रोजेक्ट के करीब पहुंच चुका है और यहां जल्द ही सफारी का निर्माण करके टाइगर लाए जाएंगे तब हमारी शिवपुरी में देश भर के पर्यटक ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों का भी आना होगा। तब इस थीम रोड को देखकर सभी को शिवपुरी छोटा शहर नहीं बल्कि कोई महानगर ही दिखाई देगा।
जन जन आभारी तभी स्वागत करने आतुर
 थीम रोड का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लेकर आने वाली श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का आज नागरिक अभिनंदन होना है। नगर के लोग उन्हें इस थीम रोड के तोहफे के बदले स्वागत कर आभार प्रकट करना चाहते हैं, यही कारण है कि थीम रोड स्टार्ट प्वाइंट (ग्वालियर की ओर) से उनके जोरदार स्वागत की शुरुआत होगी। यह  सिलसिला बड़ोदी तक जारी रहेगा। इस बीच पग पग पर उनका जोरदार स्वागत होगा। यह सिलसिला शाम को 5 बजे से शुरू हो जाएगा। इसी दौरान माधव चौक के निकट एचडीएफसी बैंक के पास थीम रोड का श्रीमंत लोकार्पण करेंगी।
ऐतिहासिक स्वागत को तैयार शिवपुरी, तोरण द्वार, बैनर, पोस्टर, फल, नारियल के साथ तौलने तराजू सजे
आज शिवपुरी इतिहास लिखने आतुर जान पड़ रही है। यही कारण है कि थीम रोड की शुरुआत से लेकर बरोदी के बीच सैकड़ों स्थान पर उनका स्वागत करने की जोरदार तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नगर के लोगों ने तहे दिल से तोरण द्वार बनाए हैं। एक दूसरे से बेहतर तोरण द्वार बनाने की होड़ मची हुई है। कोई बड़ा पोस्टर बनवा रहा है तो किसी ने बड़ा बैनर बनाने में जान झोंक दी है। आतिशबाजी के तगड़े इंतजाम किए गए हैं तो वहीं नारियल वा फल से तोलने के लिए भी कई जगह पर लोगों ने तराजू सजाकर रखी है। अलग अलग अंदाज में नगर के लोग श्रीमंत के स्वागत के लिए आतुर हैं। व्यापारी, युवा, नेता और ना जाने किस-किस वर्ग के लोग आज उनके स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आज का दिन 16 मई 2022 शिवपुरी के इतिहास में एक नई नजीर लिखेगा। 
काम की सराहना और होंसलाफजई बढ़ाती है किसी की भी ऊर्जा
महाराज के जोरदार स्वागत के बाद यह बात भी तय हो जाएगी की बेहतर काम करने के लिए जब शहरवासी उनका स्वागत कर आभार जताएंगे तो श्रीमंत को एक नई ऊर्जा मिलेगी और वह पहले से भी ज्यादा शिवपुरी के लोगों के लिए विकास के कार्य कर पाएंगी। आइए हम सब मिलकर उनके आतिशी स्वागत में जुट जाएं और अपने अमूल्य समय में से उनका स्वागत कर नागरिक अभिनंदन करें।
अभिनंदन के साथ स्वच्छता की भी सोच, वाह श्रीमंत आपकी जय हो
मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री और शिवपुरी की यशस्वी विधायक व मंत्री हम सबकी लाडली श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया नवाचारों की धनी भी हैं और हमेशा अपनी ओर से नई पहल करती रहती हैं। आज जब उनका अभिनंदन का जुलूस थीम रोड के उद्घाटन के समय निकलेगा तो  जाहिर सी बात है कि, शिवपुरी की जनता जनार्दन उनका स्वागत सत्कार करेगी और इस स्वागत सत्कार में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी, इसके चलते साफ-सुथरी सड़क पर फूल और पंखुड़ियों की ढेर लग जाएंगे। शिवपुरी के स्वच्छता के प्रति बेहद जागरूक श्रीमंत ने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि जुलूस के पीछे नगरपालिका का सफाई अमला चलेगा जो साथ ही साथ सफाई करता हुआ, सुरक्षित इन फूलों को उठा लेगा यानी सड़क साफ-सुथरी और चकाचक हो जाएगी। श्रीमंत का यह नवाचार न केवल स्वागत योग्य है बल्कि अनुकरणीय है जिसका संदेश है कि हमें अपनी शिवपुरी को साफ रखना है, स्वच्छ रखना है, हर हाल और परिस्थिति में, जय हो महाराज आपकी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129