
धमाका: जीप पलटी तो SI अग्रवाल पर हमलाकर भागने लगे तीन पुलिस कर्मियों के हत्यारोपी, जान की परवाह न कर बदमाशों के पैर में गोली मार रोका, खुद भी हुए घायल
शिवपुरी। जिले के निवासी जांबाज SI अमित अग्रवाल इन दिनों बजरंगड़ गुना थाना प्रभारी हैं। वे बीते रोज घायल हो गए। जब गुना पुलिस कर्मियों के हत्यारोंपियों को वे लेकर जा रहे थे तभी जीप पलट गई और उन्होंने अमित पर हमला किया फिर भागने लगे लेकिन हिम्मती और तेज तर्रार अमित ने उनके मंसूबे भांपकर भागते बदमाशों के पैरों में गोली मारकर उन्हें रोक लिया। बदमाश घायल हुए तो हुए खुद अमित भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भर्ती कराना पडा। शिवपुरी के लोग उनकी हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें