हत्या की आशंका
शिवपुरी। शिवपुरी झाँसी फोरलेन स्थित अमोला में आज दिनांक 6/6/22 को अमोला पुल के नीचे पानी में यह अज्ञात लाश मिली है। जानकारी मिलते ही एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया मौके पर पहुंचे, देखा तो अमोला पुल के नीचे पानी में युवती की लाश तैर रही है। जो एक दो दिन पुरानी लग रही है। जिसकी उम्र करीब 22- 25 वर्ष की होगी। प्रथम दृष्टया मृतिका की हत्या कर फेके जाने का अंदेशा है। लग रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार नुकीले हथियार के पूरे शरीर पर 14-15 घाव कर उसकी हत्या हुई होगी और बाद में उसे अमोला पुल के नीचे नदी में फेंक दिया गया। हालाकि जांच जारी है।युवती पीले कलर का कुर्ता, काले कलर का जीन्स पहने है। हुलिया रंग साँवला, चेहरा गोल ऊंचाई करीब 5 फुट 2 इंच है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें