
उपभोक्ता जागृति मिशन ने कहा थैंक्यू कलेक्टर बसों में लगने लगीं किराया सूची, अब जब तक जनता को नियमित पानी नही तब तक मत लीजिए मड़ीखेड़ा की जलकर राशि
शिवपुरी। आपको याद होगा की उपभोक्ता जागृति मिशन की तरफ से बीते दिनों यात्री बसों में अलग अलग मनमाना किराया लिए जाने को लेकर बसों में यात्री किराया सूची चस्पा किए जाने की मांग की गई थी। कलेक्टर अक्षय सिंह ने तत्काल आर टी ओ को निर्देश दिए और अब किराया सूची बसों में लगने लगी हैं। आगे से आप सभी सूची के हिसाब से किराया दें। इस बात को लेकर कलेक्टर को उपभोक्ता जागृति मिशन ने धन्यवाद दिया। साथ ही उपभोक्ता जागृति मिशन ने उपभोक्ताओं के हित के लिए कार्य करने की बात कही। दूसरी तरफ कार्यकारी सचिव विवेक कुमार जैन एडवोकेट ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को संबोधित एक ज्ञापन भेंट किया। जिसमें शहर में मडिखेडा से होने वाली जल सप्लाई में नियमित रूप से व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं। अतः जब तक कि इसका नियमित संचालन नहीं हो जाता तब तक के लिए जलकर की राशि को स्थित करने के लिए एवं सीएमओ शिवपुरी को निर्देश देने की बात कही। साथ ही भीषण गर्मी में जल की व्यवस्था को युद्ध स्तर पर देखने को कहा, जिससे आम जनता को जल की किल्लत का सामना ना करना पड़े एवं नियमित सप्लाई संभव न हो पाने तक जल कर की राशि स्थगित किया जा सके। इस अवसर पर एडवोकेट सलीम खान भी मौजूद रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें