ग्वालियर 14 जून। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड कराते फेडरेशन से सम्बद्धित कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन KIO द्वारा पुणे के बालिवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 से 19 जून तक आयोजित की जाने वाली किओ (KIO) चैंपियनशिप में म प्र टीम में शामिल ग्वालियर के 10 कराते काज़ खेलने के लिए, शिहान सन्तोष पाण्डेय के नेतृत्व में, पुणे के लिए रवाना हुए।
कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, म.प्र. राज्य कराते चैंपियनशिप की ब्लैक बेल्टकेटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर म.प्र. टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाले 10 करातेकाज़ म.प्र. की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप में अरुणाचल प्रदेश, असम,मेघालय से लेकर पुडुचेरी, दमन दीव तक भारत के लगभग सभी राज्यों की टीमें भाग ले रहीं हैं।
लड़कियों में ऊर्जा कुशवाह कैडेट वर्ग की व्यक्तिगत काता एवं वैष्णवी पाण्डेय अंडर 21 सीनियर वर्ग के ओपन काता स्पर्धा में तथा मुस्कान मांझी अंडर 21 वर्ग की -48 की.ग्रा. एवं निहारिका कौरव सीनियर वर्ग में -68 कि.ग्रा. भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेंगी।
इनके अलावा पुरुषों की टीम काता स्पर्धा में शिवम कुशवाह, अभय सिंह जादोन, मोहित चौरसिया एवं सतीश राजे म. प्र. की ओर सेअपनी चुनौती पेश करेंगे। शिहान सन्तोष पाण्डेय जज/रेफरी की भूमिका तथा अमित यादव, राकेश गोस्वामी सहायक टीम प्रशिक्षक का दायित्व निभाएंगे।
धर्मेन्द्र नागले, शिशुपाल यादव, जितेंद्र शाक्य, पवन मल्होत्रा सहित एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें