ग्वालियर। म.प्र. राज्य कराते चैंपियनशिप 22 में भाग लेने हेतु, ग्वालियर जिले की टीम शिहान सन्तोष पाण्डेय के नेतृत्व में, 57 चयनित कराते खिलाड़ियों के साथ, 6 टीम कोच एवं 5 रेफरी/जज का दल, आज भोपाल के लिये होंगे रवाना।
ग्वालियर 01 जून। वर्ल्ड कराते फेडरेशन एवं ऐशियनकराते फेडरेशन सहित सभी अंतराष्ट्रीय कराते फेडरेशनों से सम्बद्धता प्राप्त, कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की प्रतिनिधि संस्था एम पी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के द्वारा भोपाल में 3 से 5 जून तक, म.प्र. राज्य कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्वालियर जिले के 57 चयनित कराते खिलाडिय़ों का दल हिस्सा लेने के लिये, आज रवाना होगा ।
कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में ब्लैक बेल्ट एवं ब्लो ब्लैक बेल्ट के सब जूनियर,कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की अलग अलग केटेगरी में ग्वालियर जिले के कराते काज़ हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों को समुचित तकनीकि सपोर्ट हेतु टीम के साथ 6 प्रशिक्षक जिनमें राकेश गोस्वामी, शिवम कुशवाह, अभय जादोन, मोहित चौरसिया, एवं आकाश शेखर के साथ साथ 5 रेफरी एवं जज के तौर पर शिहान सन्तोष पाण्डेय, सतीश राजे, योगिता भदौरिया, अमित यादव आदि भाग लेंगे। सेंसेई धर्मेन्द्र नागले टीम मैनेजर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर की 57 सदस्यीय टीम में वैष्णवी पाण्डेय, निहारिका कौरव एवं ऋतिक बांके जैसे अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं के साथ साथ कई अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें