शिवपुरी। सेवा प्रकल्प के तहत शाखा वीर तात्याटोप द्वारा दिनांक 01 जून 2022 (बुधवार) को सुबह 7बजे गौशाला लुधावली पर पहुंच कर गौ सेवा का लाभ उठाया। सदस्यो द्वारा वहा श्रम दान कर गायो के लिए भूसे व हरे चारे की सानी तैयार की।एक दिन की चारे की व्यवस्था शाखा द्वारा की गई। इस पुनीत अवसर पर शाखा के 8 सदस्यो श्री सुरेश बंसल श्री राजकुमार मंगल,श्री हरिओम अग्रवाल, श्रीसंजय सिंघल, श्री सुशील गोयल श्री योगेश अग्रवाल श्री नीरज गोयल, श्री मनोज जैन द्वारा गौसेवा समिति की88000/_ रू देकर आजीवन सदस्यता ग्रहण कर नियमित सेवा का प्रण लिया। बङे गर्व का विषय यह है कि शाखा के संस्थापक सदस्य श्री सुरेश बंसल जी गौ सेवा समिति के पहले आजीवन सदस्य है इसके अलावा 5सदस्यो ने मासिक अनुदान देने का प्रण लिया
इस अवसर पर श्रीमति रेणू सिंघल श्रीमति मोना सिंघल श्रीमति अर्चना जैन श्रीमति रेणू गोयल श्री हरिओम अग्रवाल, श्री सुरेश बंसल, श्री रवि गौड, श्री अशोक जैन, प्रांतीय संयोजक बाल संस्कार श्री दीपक सिंघल, श्री नीरज गोयल, श्री शैलेश विरमानी,नवीन सदस्य श्री नवीन अग्रवाल, श्री कपिल भाटिया,श्री योगेश अग्रवाल, श्री नवीन गुप्ता,श्री नीरज जैन श्री नीरज गोयल, श्री मनोज जैन, श्री दिनेश गर्ग श्री संजय सिंघल आदि सदस्य उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें